सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
सलेमपुर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक हनुमान मंदिर के समीप वेण्टेज कैफे पर हुई। जिसमें बलिया में होने वाले प्रांतीय सम्मेलन की सफलता पर बल दिया गया। इसके लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम नवल सिंह ने कहा कि 20 जून को ग्रापए के प्रांतीय सम्मेलन में संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल की प्रतिमा का अनावरण किया जाना है। इसके लिए पूरे प्रदेश के पत्रकार बलिया पहुंचेंगे। सरंक्षक केपी गुप्ता ने सलेमपुर में ग्रापए का पूर्वांचल सम्मेलन आयोजित करने और इस सम्मेलन में पूर्वांचल के वरिष्ठ पत्रकार रहे हीरा प्रसाद जायसवाल भागलपुर व अम्बिका प्रसाद चौरसिया भलुअनी की प्रतिमा लगाई जाय। तहसील अध्यक्ष श्याम नारायण मिश्र ने कहा की आज की पत्रकारिता बहुत बड़ी चुनौती है। इसके चलते हमे अपनी लेखनी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
बैठक को आनंद प्रकाश उपाध्याय, डॉ. वेद व्यास तिवारी, रत्नेश यादव, राकेश यादव, रामू यादव, राम विलास तिवारी, अनूप उपाध्याय, आफताब, अमिताभ यादव आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता श्याम नारायण मिश्र ने किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."