Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 3:11 pm

साहब मुझे मेरी बीवी, बेटी से बचाओ… ये गुहार पुलिस से पुलिस का रिटायर्ड दरोगा लगा रहे हैं… . मामला पुलिस पर बड़ा सवाल उठा रहा है

85 पाठकों ने अब तक पढा

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट

बांदा। रिटायर्ड दारोगा से अलग रह रही पत्नी और बेटी ने घर में घुसकर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। साथ ही 10 लाख के जेवर में पत्नी लेकर चली गई। इस मामले की पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की।

देहात कोतवाली अंतर्गत तिंदवारी रोड पावर हाउस के निकट बरेदी का पुरवा में रहने वाले अमोल सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मेरी नियुक्ति सन 2016 तक कन्नौज जनपद में रही। इसके बाद स्थानांतरण कानपुर देहात हो गया। यहीं से मेरा रिटायरमेंट हो गया। मेरी पत्नी उर्मिला सिंह झगड़ालू प्रवृत्ति की महिला है। कन्नौज से ट्रांसफर होने के बाद पत्नी और बेटे मुझसे अलग कन्नौज में ही रहने लगी। ऊपर से मेरे ऊपर भरण-पोषण का मुकदमा कर दिया। इससे मुझे हर महीने पत्नी को 9 हजार रुपए देना पड़ता है।

स्थानांतरण के बाद पत्नी और बेटी को छोड़कर वह जनवरी 2022 में अपने गृह जनपद बांदा में आकर मकान बनवाकर रहने लगे। 15 मार्च 2024 को पत्नी उर्मिला सिंह बेटी अंकिता के साथ मेरे घर आई और मना करने के बाद जबरन घर में घुस गई। 

घर में अकेला पाकर दोनों मां बेटी ने मिलकर मारपीट की। जब मैं शिकायत करने देहात कोतवाली गया तो पत्नी और बेटी ने घर के बक्से में रखें 10 लाख के जेवर गायब कर दिए‌। वापस लौटा तो बक्से का ताला टूटा मिला और पत्नी घर से गायब थी। जबकि बेटी अभी भी घर पर कब्जा जमा कर बैठी है। 

ये प्रतिदिन मेरे साथ गाली गलौज कर उत्पीड़न कर रही है। दोनों मां-बेटी मिलकर मेरी हत्या की योजना बना रही हैं। मेरी जान इनसे बचाई जाए। इस तहरीर के आधार पर देहात कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."