Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

जी एम एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस ; तहसीलदार हुईं शामिल

55 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

सलेमपुर (देवरिया)। नगर के जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मातृ दिवस का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ।

तत्पश्चात अष्टमी, अनन्या, प्रियांशी, अंकिता आदि नन्हें मुन्ने छात्र छात्राओं द्वारा अनेकों मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते एवं सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने कहा कि मां केवल एक शब्द नही बल्कि बच्चे का संसार है। मां के ऋण से कोई भी कभी भी उऋण हो ही नही सकता। मां ममता की मूरत है, तो शक्ति की केंद्र भी है। आगे उन्होंने सप्तशती की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि कुपूत्रो जायेत् क्वचदपि कुमाता न भवति।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तहसीलदार सलेमपुर अलका सिंह ने कहा कि मां के जैसे प्यार तो कभी कोई दे ही नही सकता, मां तो अपने बच्चे के लिए अपना सर्वस्व न्योक्षवर सदैव के लिए कर देती है और इस बात का एहसास मां बनने के बाद मैने स्वयं किया। अब लगता है कि मां से बढ़कर तो इस संपूर्ण ब्रह्मांड में कोई नही है।

अभिभावक श्रीमती रिचा भदौरिया ने मां की व्याख्या पर बड़ा ही रोचक प्रकाश डालते हुए कहा कि वह केवल मां ही होती है जो स्वयं मौत के मुंह से निकलते ही पैदा होते बच्चे की रुलाई सुनकर अपने सारे दर्द एक झटके में भूल जाती है और प्रसन्न हो जाती है और उसके बाद कभी उस बच्चे के रो देने पर अपने को नहीं रोक पाती है।

अनिका की अभिभावक सुमन कुशवाहा ने स्वरचित कविता प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। 

इस कार्यक्रम में अभिभावक के रूप में उपस्थित वीडीओ सलेमपुर आनंद प्रकाश बहुत उत्साहित दिखे और बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे। प्रिया मिश्रा, सुमन कुशवाहा, राधा तिवारी, प्रियंका कुशवाहा, प्रेम ज्योति देवी, संध्या यादव, संगीता यादव, सुमन देवी, खुशबू चौबे आदि सैकड़ों की संख्या में महिला अभिभावक के उपस्थित थे।

अध्यापक अध्यापिकाओं में निधि द्विवेदी, अलका दीक्षित, मधु मिश्रा, सरस्वती पांडेय, अनामिका, रेनू सिंह, सरिता तिवारी, नीलम, प्रीति, अनुष्का,अमृता, आलोक तिवारी, मुन्ना चौहान, राकेश मिश्र, करन मिश्र, पी एच मिश्र, पुरंजय, अमूल्य श्रीवास्तव आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

कार्यक्रम की कड़ी में मातृ दिवस पर अनेकों नृत्य नर्सरी काव्यांश, प्रियांशी, शिवांश, अंशी, समृद्धि, शौर्य,आरवी, युविका, दिव्यांश, सुमित, अथर्व, नैंसी, परिधि, पूर्वी, श्रृष्टि, अनिका, सम्यक, स्तुति, प्रज्ञा, अक्षत आदि छात्र छात्राओं और उपस्थित मातृ शक्तियों द्वारा भी प्रस्तुत हुए जिस पर सभी उपस्थित दर्शक भाव विभोर नजर आए। सबने अपनी मां की श्रद्धा को याद करते हुए कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन भारती सिंह, शिवांगी मिश्रा एवं श्वेता राज ने किया।

इस मौके पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाए एवं सैकड़ों को संख्या में मातृ शक्ति के रूप में महिला अभिभावक उपस्थित थीं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़