दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
गोंडा: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ आरोप तय हो गया है। अब इस मामले में मुकदमा चलेगा।
कैसरगंज सीट (Kaiserganj Loksabha) से टिकट कटने के बाद बेटे करन भूषण (Karan Bhushan) के लिए चुनावी तैयारी में लगे बृजभूषण के तेवर बरकरार हैं। उन्होंने शनिवार की सुबह खुला ऐलान करते हुए कहा कि अगर आरोप साबित हुए तो वह फांसी पर लटक जाएंगे। उन्होंने राजनीतिक भविष्य पर कहा कि मेरे साहबजादे चुनाव लड़ रहे हैं। जीतने पर फिर बात होगी।
गोंडा में विश्नोहरपुर स्थित पैतृक आवास पर मीडिया से बातचीत में बृजभूषण ने कहा, ‘यह न्यायिक प्रक्रिया है। इसमें चार्जशीट के कुछ हिस्से को कोर्ट ने छोड़ा है और कुछ को स्वीकार किया है। इस मामले में अब मुझे भी जिरह, बहस और प्रमाण रखने का मौका मिलेगा। इसमें कुछ नया नहीं है। मैं इसे सवा साल से झेल रहा हूं। यह मामला गंभीर नहीं है और यह झूठा आरोप है। अगर आरोप साबित हुआ तो मैं सीधे फांसी पर लटक जाऊंगा। इस समय मेरे साहबजादे चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव जीत जाने दीजिए फिर बात होगी।’
Gonda, UP: BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh says, "If the charges against me are proved, I will commit suicide…" pic.twitter.com/r0gIEQxycM
— IANS (@ians_india) May 11, 2024
राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा भाजपा सांसद बृजभूषण शरण पर चार्ज फ्रेम होने के बाद उनका बड़ा बयान सामने आया है। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप तय होने के बाद कल देर शाम उन्होंने अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा था।
कुल मिलाकर चार्ज फ्रेम होने के बाद भी सांसद के सुर नहीं बदले हैं और विश्नोहरपुर आवास पर जनता दर्शन के दौरान सांसद बृजभूषण मीडिया से बात कर रहे थे।
गौरतलब है कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने सांसद पर 6 मामलों में से एक में बरी कर दिया है। यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का केस लगाते हुए बाकी में 354-A और 354-D के अलावा 506 के तहत चार्ज फ्रेम हुआ है और अब कोर्ट में मामला चलाया जाएगा। इससे पहले बृजभूषण ने अपने आगे की राजनीति अपने आगे के कदम को लेकर कहा कि ‘होइहै वही जो राम रचि राखा। मेरे सामने ही बेटा सफल हो रहा है, यह खुशी की बात है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं रिटायमेंट नहीं लेना चाहता था लेकिन एक तरीके से मुझे रिटायर समझ लीजिए। लेकिन अभी रिटायर हुआ नहीं हूं। अभी असली खेला होना अभी बाकी है। सांसद ने कहा की आप सभी मेरे स्वभाव को जानते हैं। मेरा थोड़ा बागी तेवर है और समय-समय पर मैं बागी तेवर दिखाता रहता हूं।’
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."