दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कन्नौज लोकसभा सीट के झींझक कस्बा में प्रचार के आखिरी दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। उनके निशाने पर इस सीट से प्रत्याशी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रहे।
योगी ने कहा राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले अब सेवा का मौका मांग रहे हैं जब मौका मिला था तब दंगा कराकर कन्नौज के इत्र में बदबू फैला रहे थे। सात साल के कार्यकाल में कोई दंगा नहीं हुआ एक भी बार कर्फ्यू नहीं लगाना पड़ा। प्रदेश में माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है। माफियाओं का अंत प्रदेश सरकार कैसे कर रही है ये सब लोग देख रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा के बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर दो शब्द न बोलने वाले माफिया की मौत पर मातम मनाने गए थे। योगी का इशारा मुख्तार अंसारी की मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव की तरफ था। मुख्यमंत्री ने प्रत्याशी सुब्रत पाठक को भारी मतों से जिताने की अपील की।
कांग्रेस-सपा एक ही थाली के चट्टे बट्टे
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी व कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। समाजवादी पार्टी सरकार के समय हर तीसरे दिन दंगे होते थे। बेटी और व्यापारी सुरक्षा नहीं थी। आज बीजेपी की सरकार ने गुंडों और माफियाओं की कमर तोड़ दी है। समाजवादी पार्टी के संवेदना राम भक्तों के प्रति नहीं है। समाजवादी पार्टी संवेदना आतंकवादियों व माफियाओं के प्रति है।
एक तरफ राम भक्त हैं तो दूसरी तरफ रामद्रोही
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ राम भक्त हैं तो दूसरी तरफ रामद्रोही है। जो रामद्रोही वह के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं। जो राम भक्त वह भारत को दुनिया की सबसे मजबूत ताकत बनाना चाहते हैं। जो राम भक्त हैं वह गरीबों का हित चाहते हैं।
जब मौका मिला था तब दंगा करा रहे थे
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ रहे हैं। क्योंकि सुब्रत पाठक के खिलाफ कोई भी चुनाव नहीं लड़ना चाहता था। अखिलेश यादव बोला रहे हैं कि कन्नौज की खुशबू को वापस लाने के लिए चुनाव लड़ने आए। लेकिन जरा याद कर ले जब वह यहां से सांसद थे तो यहां पर बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। कन्नौज को दंगे की आग में धकेल दिया था और अब सेवा का मौका मांग रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."