विकास कुमार की रिपोर्ट
तरनतारन । आज के समय में लोगों के आपसी रिश्ते तार-तार होते नजर आ रहे हैं। पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने नाबालिगा के बयानों पर केस दर्ज करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जिले के अधीन आते गांव की 14 वर्षीय नाबालिगा ने पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाए। उसने बताया कि बीती 8 मई की रात करीब एक बजे उसके पिता सतनाम सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना को अंजाम देने के बाद पिता ने उसको यह धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार दूंगा। यह दृश्य देख कर उसके भाई ने शोर मचाया, परंतु देर रात होने के कारण कोई भी मदद के लिए नहीं पहुंचा। सुबह होने पर उसके भाई ने पूरी घटना की सूचना अपनी ताई को दी। इससे पहले भी उसके पिता ने 2 बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे।
इस मामले को लेकर डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीतइंद्र सिंह ने कहा कि पीड़ित लड़की के बयानों पर केस दर्ज करते हुए आरोपी पिता सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच अधिकारी सब इंस्पैक्टर मनदीप कौर द्वारा पीड़िता का मैडिकल करवाकर अगली कार्रवाई शुरु कर दी गई है।