दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर लोकसभा सीट पर चुनावी माहौल गरमा गया है। तमाम राजनीति दल लोकसभा सीट पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश करते दिख चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी कानपुर में भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के पक्ष में रोड शो किया। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अखिलेश यादव प्रचार मैदान में उतर रहे हैं। दोनों की संयुक्त सभा में होनी है। इस बीच इंटरनेशनल रेसलर द ग्रेट खली के नाम से मशहूर दलीप सिंह राणा ने भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगा। रोड शो के दौरान खली ने अपनी लोकप्रियता का दम दिखाया।
भाजपा उम्मीदवार के लिए मांगा वोट
द ग्रेट खली दलीप सिंह राणा ने गुरुवार को शहर में रोड शो कर भाजपा उम्मीदवार रमेश अवस्थी के लिए वोट मांगा। इस दौरान उनकी सेल्फी लेने के लिए युवाओं में होड़ मची रही। खाली ने शहर के लोगों से भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के अनुयायी अयोध्या में भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण ठुकराने वाले दलों के प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराने का काम करें। खली ने इसे सनातन संस्कृति का अपमान बताया।
रोड शो के जरिए दिखाया दम
चंद्रिका देवी मंदिर में माथा देखने के बाद खाली ने कानपुर में अपना रोड शो शुरू किया। इस दौरान सड़क के दोनों और युवाओं के साथ-साथ महिलाएं भी उनकी झलक पाने को बेताब दिखीं।
रोड शो सुखदेव नगर, आचार्य नगर, भारतीय विद्यालय रोड, हीरागंज, ज्वाला देवी चौराहा, प्रेम नगर, सीसामऊ, रामबाग चौराहा, रामनगर से बजरिया थाने के सामने से होते हुए सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ। वहां भाजपा एमएलसी सलिल बिश्नोई, प्रत्याशी रमेश अवस्थी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने उनका स्वागत किया। रोड शो में खली ने अपनी लोकप्रियता का दम दिखाया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."