Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:07 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मुंडन कराकर लौट रहे परिवार के 4 लोगों की भयंकर सडक दुर्घटना में मौत, और लोग भी जूझ रहे जिंदगी से

43 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा। अयोध्या राजमार्ग पर शुक्रवार की दोपहर बाद अयोध्या मुंडन कराकर लौट रही स्कार्पियो की वजीरगंज साहिबापुर के पास ट्रक से टक्कर हो गई। 

स्कॉर्पियो में महिला पुरुष और बच्चे मिलकर 15 लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो टुकड़े-टुकड़े हो गई। हादसे में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इसमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

मृतकों में वजीरगंज थाना के गांव नगवा के रहने वाले 50 वर्षीय माता दीन स्कॉर्पियो चालक, नवाबगंज थाना क्षेत्र के विसनोहरपुर गांव की रहने वाली 40 वर्षीय रानी पत्नी आनंद तिवारी और वजीरगंज थाना क्षेत्र के नगवा गांव के रहने वाले शिवपूजन मिश्रा का 8 वर्षीय पुत्र श्लोक मिश्रा की मौत हो गई। 

जबकि घायलों में नगवा गांव की रहने वाली 28 वर्षीय मोहिनी मिश्रा पुत्री धर्म दत्त मिश्रा, 45 वर्षीय नेहा मिश्रा पत्नी धर्म दत्त मिश्रा, 30 वर्षीय प्रीति तिवारी पत्नी महेश मिश्रा, 28 वर्षीय हिमेश पुत्र धर्म दत्त मिश्रा, और 22 वर्षीय आदर्श पांडे पुत्र कमलेश पांडे , वजीरगंज थाना क्षेत्र के बरईपारा गांव की रहने वाली 14 वर्षीय रोली तिवारी पुत्री ध्रुव राज तिवारी गंभीर रूप से घायल हैं। 

वही स्कॉर्पियो में सवार गोंडा देहात कोतवाली क्षेत्र के रामनगर तरहर गांव की रहने वाली 21 वर्षीय लक्ष्मी तिवारी पुत्री इकबाल तिवारी, और देहात कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गांव की रहने वाली 14 वर्षीय अंशिका पांडे पुत्री विनोद पांडे गंभीर रूप से घायल हैं। 

इस संबंध में वजीरगंज थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां इलाज जारी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़