Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

धन उचकने के ऐसे हथकंडे… युवती के साथ इस शातिर ने जो किया उसे सुनकर चौंक जाएंगे आप

13 पाठकों ने अब तक पढा

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। शादी का झांसा देकर हड़पे साढ़े बारह लाख रुपए आजमगढ़। खुद को एक राष्ट्रीयकृत बैंक में कार्यरत होने तथा दोपहिया वाहन एजेंसी का मालिक बताकर शादी करने का झांसा देकर पीड़ित युवती से साढ़े बारह लाख रुपए की जालसाजी करने वाले युवक को मुबारकपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मुबारकपुर क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित युवती के पिता ने बीते 14 जनवरी को स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना अंतर्गत डोहरा ग्राम निवासी अमरजीत चौहान ने अपने को भारतीय स्टेट बैंक में पीओ पद पर कार्यरत होने तथा खुद की बाइक एजेंसी होने का झांसा देकर पुत्री को अपने विश्वास में लेते हुए उससे साढ़े बारह लाख रुपए ऐंठ लिए। बाद में शादी से इंकार कर देने पर पीड़ित पक्ष द्वारा अपने दिए गए रुपए की मांग की गई तो आरोपित युवक ने रुपए लौटाने से इन्कार कर दिया।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। मंगलवार की सुबह पीड़ित पक्ष की सूचना पर पुलिस ने आरोपित युवक को क्षेत्र के हरैया चट्टी से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित युवक के कब्जे से पुलिस ने दो अदद आधार कार्ड तथा भारतीय स्टेट बैंक का कर्मचारी परिचय पत्र बरामद किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़