Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

भूत भगाने आए तांत्रिक के साथ ऐसा चढ़ गया प्यार का रंग कि दो बच्चों की माँ ने उठाया ये कदम

42 पाठकों ने अब तक पढा

विनीत मिश्रा की रिपोर्ट

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दो बच्चों की मां प्यार के रंग में इस कदर डूबी की भूत भगाने के नाम पर घर आए तांत्रिक के प्रेम जाल में फंसकर फरार हो गई। 

इस संदर्भ में महिला की सास ने पुलिस थाने में तहरीर देखकर बहू और तांत्रिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। फरार महिला का पति विदेश रहता है। 

मामला गोरखपुर के गुलरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां रविवार को एक महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए गुहार लगाई कि साहब मेरी बहू को वापस लाया जाए।

तहरीर के मुताबिक महिला का बेटा विदेश रहता है। गांव पर उसके दो बच्चे और उसकी पत्नी के साथ वह खुद रहती है। 

शादी के कुछ दिन बाद से ही बहू घर में हंगामा करती थी और बेवजह सामानों को इधर-उधर फेंका करती थी। जब वह शांत होती तो खुद पर प्रेत का साया होने की बात कहती। 

इस संदर्भ में तांत्रिक से संपर्क किया गया जो घर आकर उसका इलाज करता था। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और संबंध स्थापित हो गए। बहू भी खुश रहने लगी। उसने पहले की तरह हंगामा करना भी बंद कर दिया था। महिला ने बताया कि यह देखकर हमें भी लगा कि सब कुछ ठीक है। इसलिए हमें बहू और तांत्रिक पर कभी शक नहीं हुआ।

उन्होंने आगे बताया कि शनिवार को रिश्तेदार के यहां एक मांगलिक कार्यक्रम में बहू और दोनों पोते गए थे। रात में रिश्तेदार का फोन आया कि आपकी बहू एक तांत्रिक के साथ फरार हो गई है। दोनों बच्चे हमारे पास हैं। आकर ले जाइए। यह सुनते ही मेरे पांव तले जमीन खिसक गई। मैं क्या करती? तुरंत रिश्तेदार के घर पहुंची और दोनों पोते को घर ले आई। बेटा विदेश रहता है, पोतों की परवरिश कैसे करूं? अन्य कोई भी नहीं है। मेरे सामने विकट समस्या है इसलिए पुलिस से आग्रह किया है कि बहू को किसी तरह घर वापस लाया जाए।

मामले में एसपी नॉर्थ का कहना है कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोनों को बरामद कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Author:

Kamlesh Kumar Chaudhary

लेटेस्ट न्यूज़