Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जोश में खो दिया होश तो दर्ज हो गया केस… पहले बाप पर अब बेटे करण भूषण सिंह पर भी मामला दर्ज

86 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

गोंडा: कैसरगंज (kaiserganj) से निवर्तमान सांसद बृजभूषण सिंह के बाद अब उनके बेटे करण भूषण सिंह पर भी आचार संहिता उल्‍लंघन का केस दर्ज हो गया है। करण भूषण सिंह बीजेपी के प्रत्‍याशी हैं। जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ तरबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि बिना अनुमति वाहनों का काफिला निकालने के साथ ही उनके समर्थक आदर्श आचार संहिता और निषेधाज्ञा कानून की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।

तरबगंज थाना क्षेत्र के बेलसर बाजार में शनिवार को करण भूषण के समर्थकों ने आतिशबाजी की थी। जांच के बाद डीएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने आचार संहिता उल्‍लंघन और बिना अनुमति काफिला निकानने के मामले को गंभीरता से लिया है। आतिशबाजी करने के साथ दर्जनों वाहनों का काफिला निकाला गया है। बिना अनुमति जगह जगह स्‍वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बृजभूषण सिंह पर भी दर्ज हुआ है केस

तरबगंज सर्किल के सीओ सौरभ वर्मा ने बताया कि करण भूषण सिंह के खिलाफ बगैर अनुमति काफिला निकालने, स्‍वागत के दौरान सिलसिलेवार पटाखा दागने के चलते आदर्श आचार संहिता उल्‍लंघन की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आपको बता दें कि पिछले दिनों प्रशासन ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ भी खरगूपुर थाने में आचार संहिता उल्‍लंघन का मामला दर्ज कराया था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़