टिक्कू आपचे की रिपोर्ट
वो पिछले पांच सालों से उसके साथ रिलेशनशिप में थी। दोनों बॉडी बिल्डिंग करते थे और जिम में ही एक दूसरे से मुलाकात हुई थी। लेकिन, पिछले कुछ समय से दोनों का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था। ऐसे में, उसकी जिंदगी में एक दूसरा शख्स आता है। वो अपने बॉयफ्रेंड को साफ शब्दों में बताती है कि अब वो उससे प्यार नहीं करती। उसके दिल में किसी और के लिए भावनाएं पैदा हो गई हैं। वो इस रिश्ते को अब खत्म करना चाहती है। ये बात सुनते ही उसका बॉयफ्रेंड भड़क जाता है और कहता है कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए। लेकिन वो अपना फैसला ले चुकी थी।
दोनों के बीच उस रात काफी बहस होती है। इसके बाद दोनों अपने-अपने रूम में चले जाते हैं। वो अपने दोस्तों को भी फोन कर इस झगड़े के बारे में बता देती है। उस डर था कि कहीं उसका बॉयफ्रेंड गुस्से में कुछ गलत ना कर दे। अगले दिन, 30 मई 2023 को सुबह करीब 7:30 बजे का वक्त रहा होगा। घर के अंदर से चीखने की आवाजें आती हैं। दूसरे कमरे में सो रही महिला की 10 साल की बेटी नींद से उठती है और तुरंत आवाज की तरफ भागती है। आवाज उसकी मां के बेडरूम की तरफ से आ रही थी। जैसे ही वो वहां पहुंचती है, उसकी भी चीख निकल जाती है।
सामने लहूलुहान हालत में उसकी मां पड़ी थी और उसका बॉयफ्रेंड उसे चाकुओं से गोद रहा था। चाकू टूट जाता है, तो उसका बॉयफ्रेंड उसे घसीटकर रसोई में ले जाता है और दूसरे चाकू से वार करता है। दूसरा चाकू भी टूटता है, तो वो तीसरा चाकू उठा लेता है। और इस तरह, वो 6 चाकुओं से उस महिला के ऊपर वार करता है। अपनी मां को बचाने के लिए उसकी बेटी बीच में आती है, लेकिन हत्यारे का दिल नहीं पसीजता। हमले में मासूम बेटी भी घायल हो जाती है। वो तब तक वार करता है, जब तक महिला की सांसें नहीं रुक जाती। इस बीच महिला की बेटी भागकर जाती है और पुलिस को फोन करती है। पुलिस मौके पर पहुंचती है और हत्यारे को हिरासत में ले लेती है।
इस कहानी को पढ़कर, अगर आपको लग रहा है कि ये किसी फिल्म की स्क्रिप्ट है, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये घटना है ऑस्ट्रेलिया की, जहां स्वेन लिंडेमैन नाम के बॉडी बिल्डर ने चाकुओं से गोदकर अपनी गर्लफ्रेंड मोनिक लेज्साक की हत्या कर दी। शुक्रवार को विक्टोरियन सुप्रीम कोर्ट में लिंडेमैन की सजा पर सुनवाई हुई। इस दौरान लिंडेमैन कोर्ट में ही फूट-फूटकर रोने लगा। इसपर सुनवाई कर रहे जज ने उसे फटकार लगाते हुए कहा कि मगरमच्छ के आंसू बहाने बंद करो। इस बात का दिखावा मत करो कि तुम्हें अपने किए का पछतावा है।
लिंडेमैन कोर्ट में अब अपना गुनाह कबूल कर चुका है। कोर्ट में सरकारी वकील ने बताया कि हत्या करते वक्त वो इस कदर हैवान बन चुका था कि उसने एक 10 साल की मासूम बच्ची की भी नहीं सुनी। जब वो मोनिक पर हमला कर रहा था, तो उस बच्ची ने लिंडेमैन के हाथ से दो बार चाकू छीना, लेकिन फिर भी वो नहीं रुका। वार करते हुए दो चाकू टूट गए, इसके बावजूद उसका वहशीपन जारी रहा। उसने हत्या के लिए 6 चाकू इस्तेमाल किए। बेडरूम से लेकर किचन तक खून फैल गया, लेकिन उसके हत्यारे हाथ नहीं रुके। मोनिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चाकुओं के सात घाव और कटने के 10 जख्म मिले हैं।
हमले में कुछ चोटें लिंडेमैन को भी भाई। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वो घर के पीछे नग्न हालत में मिला। उसके सीने और पेट पर गहरे घाव थे। पुलिस ने जब उसका खून रोकने की कोशिश की, तो उसने कहा कि वो बचना नहीं चाहता, उसे मर जाने दिया जाए। इसके बाद करीब एक हफ्ते तक वो हॉस्पिटल में रहा। जेल में जब उसके मां-बाप उससे मिलने आए, तो उसने इस घटना के लिए अपनी गर्लफ्रेंड मोनिक को ही जिम्मेदार ठहराया। उसने कहा कि मोनिक को किसी दूसरे शख्स के साथ कुछ भी शुरू नहीं करना चाहिए था। मेरे गुस्से की आग में उसने ही घी डालने का काम किया। उसने कहा कि मोनिक ने उसका सबकुछ बर्बाद कर दिया।
Author: कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24
हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं