Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 5:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गजब मामला विचित्र कहानी ; अपने ही गुरु की हत्या में फंसे “चित्र विचित्र” 

136 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

वृंदावन के भजन गायक बाबा रसिका पागल की हत्या का मुकदमा उन्हीं के शिष्यों चित्र-विचित्र बंधुओं पर दर्ज किया गया है। चित्र-विचित्र बंधुओं सहित छह नामजदों पर दवाओं की ओवरडोज देकर बाबा की हत्या किए जाने का आरोप है।

बाबा रसिका पागल के शिष्य रसिक धाम चामुंडा कॉलोनी वृंदावन निवासी विष्णु बावरा ने एफआईआर में मोहिनी शरण उर्फ मोहित, देव घोंसला, राजरानी उर्फ राजमाता, चित्र बिहारी दास उर्फ सुमित, विचित्र बिहारी दास उर्फ तरुण और मुकेश निवासी हथकौली बलदेव को बाबा की हत्या के लिए जिम्मेदार बताया है। विष्णु बावरा ने बाबा के आश्रम सहित अन्य चल-अचल संपत्ति पर कब्जा करने की नीयत से बाबा की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। 

दिसंबर 2021 में हुई थी मृत्यु

आरोप है कि पहले बेहोशी की हालत में बाबा की फर्जी वसीयत करने का षड्यंत्र रचा गया लेकिन सब रजिस्ट्रार ने अचेतन अवस्था में वसीयत नहीं की। इसके बाद रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित बाबा रसिका पागल को दवाओं की ओवरडोज दी गई, इससे चार दिसंबर 2021 की रात उनकी मृत्यु हो गई। शिकायतकर्ता ने नामजदों पर बाबा का पोस्टमार्टम न होने देने व बाबा के आश्रम में रखे दो करोड़ 32 लाख रुपए भी हड़प लिए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने IPC की धारा 302 समेत गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़