इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। लोकसभा सलेमपुर के बरडीहा दलपत में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
सांसद प्रत्याशी रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि इसबार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर विकसित राष्ट्र का निर्माण करेगी, इस पर उन्हें पूर्ण विश्वास है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जन जन तक भाजपा की उपलब्धियां पहुंचाने की अपील भी की।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी और आप सबकी भाजपा की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में देश को विकास के अग्रणी शिखर तक पहुंचाने का काम किया है।
भाजपा की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भी कहा है उसकी पूरी होने की गारंटी की गारंटी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पं0 गिरीशचन्द्र तिवारी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रविन्दर कुशवाहा को कमल के फूल पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
उक्त अवसर पर अश्वनी सिंह,हाकिम सिंह,अमित सिंह बबलू,बलबीर सिंह दादा,लोकसभा मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स,मिथिलेश बाबा आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन त्रिभुवन प्रताप सिंह ने किया।
उक्त अवसर पर मण्डल अध्यक्ष संजय दूबे,अमरेश सिंह बबलू,संजय तिवारी, दुर्गेश पाण्डेय, डॉ0 एसएस सिंह,राजेश सिंह,विनोद सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,राजेश शाह,अरुण सिंह फाफा,शमशुद्दीन अंसारी,अरूण पाण्डेय,मनकेश्वर मिश्र आदि मौजूद रहे।