Explore

Search

November 2, 2024 11:49 am

मौत का ऐसा सामान लेकर घूमते हैं ये नक्सली कि सुनकर पुलिस भी चौंक गई… 

4 Views

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की जेब से एकोनाइट नामक जानलेवा केमिकल मिला है। यह केमिकल इतना खतरनाक है कि इसे छूते ही चंद मिनटों के अंदर व्यक्ति को हार्ट अटैक आने से मौत हो जाएगी। 

इसके अलावा नक्सलियों की जेब से डिजीटल वॉच भी मिली हैं। 

कांकेर जिले के कलपर में 16 अप्रैल को अभी तक का सबसे बड़ा नक्सली एनकाउंटर हुआ। इस एनकाउंटर के बाद फोर्स ने 29 नक्सलियों के शव बरामद किए। 

जानकारी के मुताबिक, तीन शवों की जेबों से 3 डिब्बी एकोनाइट नामक जानलेवा केमिकल मिला है। इसके अलावा बड़ी संख्या में 2 टाइप की सुईंयां भी मिली हैं। 

एकोनाइट केमिकल है घातक

डॉक्टरों की माने तो यह एकोनाइट केमिकल इतना खतरनाक है कि किसी इंसान को अगर चुभो दिया जाए तो सिर्फ 45 मिनट में उसे हार्ट अटैक आएगा और उसकी तुरंत मौत हो जाएगी। इसके अलावा फोर्स को नक्सलियों के पास से बंदूकें भी मिली हैं, जिसमें यह केमिकल लगा हुआ था। यानि की नक्सलियों का मकसद साफ था कि सामने वाला अगर गोली से बच जाता है तो वो इस केमिकल का इस्तेमाल करेंगे। वहीं, डॉक्टरों ने 18 अप्रैल को इन सभी नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम किया था। इससे पहले डॉक्टरों ने पुलिस से मेटल डिटेक्टर की भी मांग की थी और बताया कि इनकी बॉडी में कोई एक्सप्लोजिव प्लांट हो सकता है, इसलिए ये जांच जरूरी है। 

मिली ये चीजें

फोर्स को इन सभी शवों से डिजीटल वॉच भी मिली है। इन सभी की टाइमिंग एक ही थी। इसके अलावा इनके कब्जे से लैंड माइन में इस्तेमाल होने वाले नाइट्रो ग्लीसरीन(हाईली एक्सप्लोसिव), फ्यूज(स्पार्क करने के लिए), सेल और 1.20 लाख रुपये भी मिले हैं। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि नक्सलियों ने एक जैसा खाना समान मात्रा में खाया था। साथ ही कुछ के गर्दन में एक समान कट के भी निशान मिले हैं। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."