Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अचानक लगी आग से 30 घरों का समान जलकर हुआ राख

68 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया ,,,, विकासखंड लार के ग्राम सभा खरवनिया नवीन मे अचानक आग लगा गई आग लगते धीरे-धीरे इतना विकराल रूप ले लिया की एक ही झटके में 30 घरों का रखा हुआ सामान जला कर राख कर दिया खरवनिया नवीन के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया की अचानक आग लगी है।

गांव के लोगों द्वारा आग पर काबू पाने के लिए काफी प्रयास किया गया तब तक आग ने 30 घरों में रखा हुआ सामान को जलाकर राख कर दिया। ग्रामीणों की मदद से धीरे-धीरे आग पर काबू पाया गया। 

मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी मैके पर पहुंच गए तब तक आग से 30 घरों का सारा सामान जल कर राख हो गया गांव के सहयोग से आग पर काबू पाया गया वही मौके पर यस, डी ,एम ,भाटपार सी, ओ ,भाटपार यस, ओ ,लार तहसीलदार भाटपार रानी जिला पंचायत सदस्य लार पूर्वी जनक कुशवाहा काफी सख्या मे पुलिस बल भी मौके पर पहुंचेगई और कौन रूप से आज पिकाबू पाया गया। 

Author:

Kamlesh Kumar Chaudhary

लेटेस्ट न्यूज़