संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बांदा। गर्मी का पारा बढते ही फसलों में आग जनी की घटनाएं तेज हो गयी, ग्राम फदाली का पुरवा में आज दोपहर बिजली के खम्भे से निकली चिनगारी से खेतों में पड़ी फसल जल कर राख हो गयी।
तीरथ प्रसाद कुशवाहा निवासी फदाली का पुरवा अंश पौंड़ा, जिला बांदा नें बताया कि 25 अप्रैल 2024 की दोपहर बिजली के खम्भे में सार्ट सर्किल से निकली चिनगारी से खेतों कटी पड़ी सूखी अरहर और गेहूं की लांक करीब 5 बीघा की लाखों की फसल जल कर राख हो गयी।
किसान हीरामन ने बताया कि फायर ब्रिहेड और गिरवां थाना पुलिस को फोन किया मगर कोई सहायाता नहीं मिली तो ग्रामीणों नें किसी तरह निजी नल कूपों की मदद से आग में काबू पाया, तब तक तकरीबन 5 बीघे की खेतों में कटी अरहर व गेहूँ की सूखी फसल जल कर नष्ट हो गयी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."