Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

छ: दिवसीय स्थापत्य एवं वास्तु ज्ञान यज्ञ आरम्भ

12 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

गोंडा। आज से बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड, इकाई कुंदरखी में छ: दिवसीय स्थापत्य एवं वास्तु ज्ञान यज्ञ आरम्भ हुआ I प्रातः काल यूनिट की सभी माताओं, बहनों तथा पुरुषों ने हर्षोल्लास व उत्साह के साथ वैदिक रीति से पूजन अर्चन के बाद वृहद्द कलश यात्रा का आयोजन किया तत्पश्चात विधिवत व्यास पूजन व् वरण किया गया I

अपने आरंभिक उदबोधन में कथा व्यास आदरणीय आचार्य सुशील बलूनी जी ने सभी सुधि जनो तथा बजाज परिवार का इस आयोजन को करवाने के लिए धन्यवाद् व्यक्त किया तथा उसके बाद अगले छ: दिनों के कार्यक्रमों के बारे में श्रोताओं को अवगत कराया I

आज से तक प्रतिदिन सायंकाल 4.00 बजे से हरी इच्छा तक कथा चलेगी I आज प्रथम दिवस आचार्य बलूनी जी ने बताया कि “प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन को जीने की कला हीं वास्तु शास्त्र है I” वास्तु शास्त्र में आध्यात्मिक व् प्रयोगात्मक पक्षों पर विशेष चर्चा हुई I प्रभु श्री राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आचार्य बलूनी जी ने समभाव में कैसे जीवन को जीना चाहिए तथा माताओं, बहनों को अपना समग्र विकास कर अपनी संतानों व् समाज में कैसे संस्कार प्रेषित करने चाहिए, इस पर विशेष टिप्पणी की I

कथा के बीच में यूनिट के बच्चों ने सुन्दर प्रस्तुति दी तथा पुरे मनोभाव से कथा में भाग लिया I

कथा कार्यक्रम में आज के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक माननीय श्री प्रेम नारायण पाण्डेय जी तथा डॉ. एस. के. सिंह जी, राज्य सलाहकार, (उ.प्र. सरकार) रहे I

आज कथा के प्रथम दिन सैकड़ों माताओं, बहनों व बच्चों शाहिद बड़ी संख्या में शुगर एवं पावर प्लांट के लोग उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़