संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी ऊरूज पर चल रही है। बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र में पांचवे चरण में मतदान होना है। जिससे विभिन्न दलों के घोषित दावेदार मतदाताओं की ड्योढ़ी पर दस्तक देने लगे हैं। वहीं मतदाता भी अपने अधिकार को लेकर जागरूक नजर आ रहे हैं।
जिसका अंदाजा कंट्रोल रूम में आईं शिकायतों से लगाया जा सकता है। यहां करीब एक माह में 29 लोगों ने शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें किसी ने वोटर कार्ड न मिलने तो किसी ने प्रताड़ना की कंप्लेन दर्ज कराई है।
लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही जहां विभिन्न राजनैतिक दलों ने जनसम्पर्क तेज कर दिया। दावेदार घोषित करने की होड़ सी मच गई। एक माह के अंदर प्रमुख दलों ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। अब इनके दावेदार घर घर जनसम्पर्क कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं। जिला प्रशासन भी आचार संहिता लगने के साथ ही सक्रिय हो गया। विगत 16 मार्च से निर्वाचन की समाप्ति तक के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना कराई गई। इन कंट्रोल रूम में समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज करने के लिए कर्मचारी और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें लगातार शिकायतें दर्ज की जा रही हैं।
शुक्रवार तक कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम में 29 शिकायतें दर्ज कराई गईं। इनमें से सदर तहसील निवासी रेनू राजपूत ने मतदाता पहचान पत्र में करक्शन को लेकर शिकायत दर्ज कराई।
जबकि विकास खंड बबेरू के सुनहुला गांव के रहने वाले सुमित कुमार ने वोटर कार्ड न मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। इन दोनों ने 28 मार्च को शिकायत दर्ज कराई।
शहर के सर्वोदय नगर निवासी शरद यादव ने बीते 3 अप्रैल को आनलाइन वोटर आईडी का आवेदन पेंडिग होने की शिकायत दर्ज कराई।
इसी तरह नरैनी के रहने वाले शिकायतकर्ता राममोहन ने एक राजनैतिक दल के दो लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बीते 19 मार्च को अपनी कंप्लेन दर्ज कराई। इस तरह से अलग अलग 29 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."