शिव कुमार की रिपोर्ट
पटियाला/सनौर : हरियाणा पुलिस द्वारा 29 दिन पहले शंभू व खनौरी बार्डरों से गिरफ्तार किए किसानों की रिहाई को लेकर आखिर बड़ा बवाल हो गया है। हजारों किसानों ने पुलिस की रुकावटें तोड़कर मेन शंभू शंभू स्टेशन को अनिश्चितकालीन के लिए जाम कर दिया है, जिस कारण एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द तथा 2 दर्जन से अधिक ट्रेनों के रूट बदलने पड़े हैं। यदि यह मसला हल न हुआ तो आगामी दिनों में भारी परेशानी होगी क्योंकि शंभू रेलवे स्टेशन के साथ पूरा उत्तरी भारत जुड़ता है।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजसी) व किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवण सिंह पंधेर, जंग सिंह, सुरजीत फूल, बरिआम सिंह, बलकार सिंह व अन्य ने बताया कि जब तक हरियाणा सरकार किसान नवदीप सिंह, अनीश खटकड़, गुरकीरत सिंह व अन्य को रिहा नहीं करती, तब तक शंभू रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन समय के लिए धरना जारी रहेगा, जिसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर हरियाणा की होगी। किसान नेताओं ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए किसानों की रिहाई के लिए कई बार हरियाणा पुलिस द्वारा मुकरने के बाद आखिर किसानों को यह सख्त कदम उठाना पड़ा है। किसान नेताओं का कहना है कि तीन मीटिंगों में हरियाणा पुलिस के अधिकारी पीछे हटे हैं।
उन्होंने बताया कि पहले 5 तारीख, फिर 10 और फिर 16 तारीख रिहाई के लिए दी थी लेकिन जब कुछ भी न हुआ तो हजारों किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं। किसान नेताओं ने जानकारी दी कि अनीश खटकड़ गत 29 दिनों से जेल में आमरण अनशन पर हैं और उनकी स्थिति नाजुक है, यदि उनकी सेहत को नुकसान हुआ तो उसके लिए हरियाणा सरकार जिम्मेदार होगी।
Author: Desk
'श्री कृष्ण मंदिर' लुधियाना, पंजाब का सबसे बड़ा मंदिर है, जो 500 वर्ग गज के क्षेत्र में बना है। यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है।