ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज की और आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया।
दरअसल, 12 अप्रैल को लोनार कोतवाली क्षेत्र के भदना गांव निवासी छुटकन्नू का शव गांव के बाहर गेहूं के खेत में पड़ा मिला था। शव मिलने के बाद एसपी, एएसपी और सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद मौके पर मौजूद साक्ष्य जुटाने के बाद लोनार पुलिस के साथ स्वाट सर्विलांस और एसओजी टीम को जांच के लिए लगाया गया।
मौके से मृतक की चप्पलें गायब थीं
इस मामले में महिला ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. जांच के दौरान पुलिस को मौके से एक जूता बरामद हुआ, जो मृतक का नहीं था। जबकि मृतक की चप्पल गायब थी। जिससे पुलिस टीम को संदेह है कि हत्यारा जल्दबाजी में मृतक की चप्पलें पहनकर चला गया होगा। इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक के परिवार का मधुरपाल पैरों में अलग-अलग चप्पलें पहनता है।
‘मृतक की पत्नी और मधुरपाल के बीच थे नाजायज संबंध’
इस बीच पुलिस को यह भी पता चला कि मृतक की पत्नी और मधुरपाल के बीच अनैतिक संबंध थे। इसी बात को लेकर मृतक और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा होता था। इस जानकारी के बाद पुलिस ने मधुरपाल और मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पहले तो मृतक की पत्नी हत्या के आरोप से इनकार कर रही थी। लेकिन, पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद वह टूट गई और हत्या की बात कबूल कर ली।
‘अनैतिक रिश्ते को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद’
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि मधुरपाल से संबंधों के कारण उसका और उसके पति का आए दिन झगड़ा होता था। इसके चलते उसने और मधुरपाल ने छुटकन्नू की हत्या की योजना बनाई। योजना के तहत वह अपने पति को गेहूं काटने के बहाने खेत में ले गई। मधुरपाल पहले से ही लोहे का पाइप लेकर खेत में छिपा हुआ था।
‘मृतक की चप्पलें पहनकर चला गया आरोपी’
उसने छुटकन्नू के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसी बीच उसने अपने पति के पैर पकड़ लिये. इसके बाद मधुरपाल ने जल्दबाजी में मृतक की चप्पलें पहन लीं और मधुरपाल की चप्पलें घटनास्थल पर ही छोड़ दीं। इसके बाद दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप और खून से सने कपड़े बरामद कर लिये। पुलिस ने दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."