आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी सबसे अहम राज्य एक बार फिर साबित होता दिख रहा है। यूपी वह राज्य है जो कि देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री दे चुका है।
यूपी ही लोकसभा में सबसे ज्यादा 80 सांसद भेजता है। ऐसे में बीजेपी यूपी को लेकर खास प्लानिंग कर रही है और पार्टी का टारगेट यह है कि वह 2014 के लोकसभा चुनाव के 71 सीटों की जीत रिकॉर्ड को तोड़ना चाहती है लेकिन पार्टी के इस सपने को झटका लग सकता है, क्योंकि हालिया सर्वे बता रहा है कि बीजेपी का यह सपना पूरा नहीं हो पाएगा और इस चुनाव में सपा को फायदा देखने को मिल सकता है।
सर्वे के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन यूपी में 68 सीटें ही जीत सकता है। दरअसल, यह सर्वे टीवी 9 भारतवर्ष का है, जो बता रहा है कि बीजेपी यूपी में इतनी मेहनत के बावजूद महज 64 सीटें ही जीत सकती है जबकि बसपा को लेकर अनुमान है कि उसे एक भी सीट नहीं मिल सकेगी।
इस सर्वे के मुताबिक यूपी में इंडिया गठबंधन को 12 सीटें मिल सकती हैं। एनडीए की पार्टियों की बात करें तो बीजेपी यूपी में 64, आरएलडी दो और अपनादल दो सीटें जीत सकते हैं। ऐसे में एनडीए गठबंधन यूपी की 80 में से 68 सीटें ही जीत सकती है।
समाजवादी पार्टी को हो सकता है फायदा
पिछले चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी को 5 सीटें मिली थीं, लेकिन यह सर्वे बता रहा है कि इस बार पार्टी करीब 11 सीटें जीतने में सफल हो सकती है जबकि कांग्रेस के खाते में महज एक ही सीट आती हुई दिख रही है। ऐसे में यह जानना भी अहम है कि कौन-कौन सी सीटें कौन सा गठबंधन जीत सकता है।
किस सीट पर कौन आगे?
सर्वे के मुताबिक बीजेपी और उसका गठबंधन, गाजियाबाद, एटा, मिश्रिख, इटावा, फूलपुर, गोरखपुर, झांसी, जालौन कानपुर, जैसी महत्वपूर्ण सीटें जीत सकती है। इसके अलावा सपा-कांग्रेस गठबंधन की सीटों के जीत के अनुमान की बात करें तो सपा मैनपुरी, गाजीपुर जैसी सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। बता दें कि इन सभी सीटों पर सियासी संग्राम काफी कड़ा हो सकता है।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टियों के वोट प्रतिशत के अनुमान की बात करें तो सर्वे के मुताबिक एनडीए को 47.62, इंडिया को 29.49, बीएसपी को 10.01 और अन्य को 12.88 फीसदी वोट मिल सकता है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."