Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 9:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

13 पाठकों ने अब तक पढा

 हिमांशु नौरियाल की रिपोर्ट

देहरादून, होटल हिम पैलेस, हरिद्वार रोड, देहरादून में Senior Citizens Welfare Society की बैठक हुई और जिसमें निम्न प्रस्तावों एवम सुझावों पर चर्चा की गई कई ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया गया:

1. सर्वप्रथम श्री पी डी जोशी ( president) ने सभी मेंबरान का अभिनंदन किया और तत्पश्चात उनको अपने अपने प्रभाव से अपने अपने चुनाव क्षेत्र में कम से कम 10 लोगों को बिना चूक वोट डालने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु आग्रह किया गया। इस कार्य के लिए सभी मेंबरान को अपने अपने क्षेत्र में व्यक्तिगत रूप से सभी से भेंट करने और उनको अपना वोट अन्वार्य रूप से डालने के अपने हक और और इसके महत्व के बारे में अवगत कराने के लिए भी कहा गया। उन्होंने कहा कि के जिन नागरिकों के चुनाव / वोटिंग कार्ड अब तक प्राप्त नहीं हुए हैं, BPL से मिलकर उन्हें तुरंत मुहैया कराया जाए।जोशीजी द्वारा यह भी कहा गया के हमारा उद्देश्य केवल और केवल ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपना ‘व्यस्क मतदान’ डालने के लिए प्रोत्साहित करना ही है, चाहे वो किसी भी राजनीतिक पार्टी को अपना वोट दें।

2. सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूक करना और जरूरतमंद समाज, BPL श्रेणी के अंतरगत पिछड़ा वर्ग तथा वरिष्ठ नागरिकों की यथासंभव सहायता करना।

3. भविष्य में कार्यकारणी की नियमित रूप से समयानुकूल meeting रखना और समाज के कल्याण के लिए अपना अपना road map तैयार करना जिससे सोसाइटी का एक ‘सामूहिक Road map’ तैयार किया जा सके।

4.हिमांश नौरियाल (Vice President), मिलिट्री एंड पैरामिलिट्री विंग) द्वारा प्रस्ताव रखा गया की निकट भविष्य में “General body meeting with family” रखी जाए तथा सभी से सुझाव लिए जाएं। यह भी सुझाव था की इस मीटिंग में कोई ना कोई “ज्वलंत सामाजिक मुद्दा” पर जरूर चर्चा की जाए ताकि उस समस्या का निदान सामूहिक रूप से निकाला की ‘कार्य योजना बनाई’ जा सके।

5. किसी सीनियर सिटीजन की यदि कई भी समस्या हो तो उसक सामूहिक रूप से प्राथमिकता देकर निवारण किया जाएगा।

6. संस्था की सदस्यता तथा प्रभाव को बढ़ाने पर गहन विचार विमर्श किया गया। 

7. सभी साथियों से अनुरोध किया गया मीटिंग में अवश्य उपस्तिथि दें और अपने सुझाव एवम एक्टिविटी में सक्रिय भागीदारी दें।

8. कुशल एवम सक्रिय सामाजिक गतिविधि करके और उसका प्रचार प्रसार करके सभी को प्रेरित किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग संस्था से जुड़े जिससे समूचे समाज एवम वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान हो सके।

9. प्रेसिडेंट श्री जोशी द्वारा सभी उपस्थित को अवगत कराया गया की संस्था को और सक्रिय और प्रावशाली बनाने हेतु शीघ्र ही विशेष मीटिंग बुलाई जाएगी।

10. श्री जोशी ने कहा की SOP और Bylaws के मुताबिक शीघ्र ही विशेष ‘जनरलन बॉडी मीटिंग’ बुलाकर नए पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा।

11. श्री जितेन्द्र दंदोना( Media Prabhari) ने इस बात पर जोर दिया की सोसाइटी की मीटिंग की निरंतरता कभी टूटनी नहीं चाहिए और मीटिंग का निर्धारित समय और दिन पर आयोजित होने की नितांत जरूरत है ताकि सोसाइटी का प्रभाव सदेव बना रहे। सभी मेंबरान ने इस मुद्दे का स्वागत किया।

12. श्री एल.आर कोठियाल ने कहा की जितने भी मुद्दे प्रस्तुत किया गए हैं वो तर्कसंगत हैं किंतु सीनियर सिटीजन से संबंधित मुद्दों को हमेशा प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उपस्थित सभी ने इस पर सर्वसहमति जताई क्योंकि सीनियर सिटीजन का मूल उद्देश यही है।

इस मीटिंग की सबसे उल्लेखनीय उपलब्धि यह रही के सभी मेंबर्स ने ” नेत्र, अंग एवम देह दान” पर विचार विमर्श किया और सभी सर्वसम्मती से इस निष्कर्ष पर पहुंचे की “अंग दान” एक बहुत उत्तम कार्य है और जल्द ही “सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी’ “धजीची देह दान समिति” जैसे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संपर्क करके रजामंदी से में ‘देह दान’ जैसे महान कार्य को अमली जामा पहनाएगी।

मीटिंग में ये साथी लोग सम्मिलित हुए:
डा अतुल जोशी, L R कोठियाल, अतुल चुग, जितेन्द्र डंडोना, बी पी शर्मा, एसपी गुप्ता, ज्ञान चंद गुप्ता, कमांडेंट हिमांशु नौरियाल, एच के पेटवाल, अविनाश मनचंदा, ओ पी रात्रा, जे के जैन, एच एस राजवार, सुश्री इंदु कौर ( New member)। 

गौरतलब है की इसी मीटिंग के समय श्री के. एल अरोरा ( संस्थापक) द्वारा सहारनपुर में भी उपरोक्त मुद्दों पर समांतर मीटिंग भी ली गई जिसमें बहुत लोगों ने अप्रत्याशित रूप से शिरकत की और ज़ोर शोर से हिस्सा लिया। इसके इलावा उत्तरप्रदेश तथा उत्तराखंड के कई शहरों में भी सीनियर सोसाइटी द्वारा मीटिंग की गई।

अंत में श्री जोशी ने संपूर्ण मीटिंग का सारंश प्रस्तुत किया, भविष्य के Road map की चर्चा की और सुश्री इंदु कौर (New member)का समस्त सोसाइटी की तरफ से हार्दिक अभिनंदन एवम स्वागत किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़