Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 9:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर चला खण्ड शिक्षा अधिकारी का हंटर

26 पाठकों ने अब तक पढा

मुकेश राव की रिपोर्ट

देवरिया ।  जिले के विकास खण्ड बैतालपुर में बिना मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालयों पर आखिर कार आज खण्ड शिक्षा अधिकारी का हंटर चल ही गया।

सूत्रों के अनुसार बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों को पूर्व में बिना मान्यता के विद्यालय संचालित न करने के लिए लिखित रूप में नोटिस दिया जाता रहा। लेकिन विद्यालय प्रबन्धको और स्टाप के ऊपर किसी प्रकार का कोई प्रभाव न पड़ता देख जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर टीम गठित कर बैतालपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी जयराम के नेतृत्व में आज विद्यालयों की मान्यत की जांच की गई।जिसमें 5 विद्यालय बिना मान्यता के संचालित मिले। जिसके बाद टीम ने तत्काल विद्यालयों को बंद कराया साथ ही नामांकित छात्रों का पड़ोसी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नामांकन करने का आदेश दिया।

गैर मान्यत प्राप्त विद्यालय में गुड मॉर्निंग स्कूल भगवानपुर चौबे, प्रभा पब्लिक स्कूल बैतालपुर, श्रीराम एकेडमी हॉस्पिटल रोड बैतालपुर, बुद्धा पब्लिक स्कूल इटवा बैतालपुर, संचालित पाए गए। साथ ही गुरुकुल विद्या मंदिर बैतालपुर में कक्षा 1 से 5 तक की मान्यता होने के बावजूद यह विद्यालय कक्षा 10 तक संचालित किया जा रहा था।

इन सभी विद्यालयों को खंड शिक्षा अधिकारी जयराम द्वारा नोटिस दिया गया ।

नोटिस के माध्यम से बताया कि निःशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बिना मान्यता प्राप्त किये विद्यालय संचालित करने पर ₹100000 तक जुर्माना का प्रावधान है। तथा उसके बाद भी यदि विद्यालय संचालित होता है तो प्रतिदिन ₹10000 जुर्माना का प्रावधान है।

खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्गत आदेश में विद्यालयों द्वारा स्पष्ट रूप से लिखित में लिया गया कि आज और अभी से विद्यालय बंद किए जाते हैं और भविष्य में जब तक विद्यालय की मान्यता नहीं हो जाएगी विद्यालय संचालित नहीं किया जाएगा। 

News Desk
Author: News Desk

Kamlesh Kumar Chaudhary

लेटेस्ट न्यूज़