41 पाठकों ने अब तक पढा
इरफान अली लारी की रिपोर्ट
ईद का पावन पर्व राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) गोरखपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
ईद इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। माहे रमजान के खत्म होने पर मनाये जाने वाले इस त्यौहार पर संस्था के बच्चों ने नमाज अदा किया। नमाज के बाद बच्चों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दिया।
इस मौके पर संस्था में विशेष व्यंजनों सेंवई, मिठाई, छोला, पूड़ी आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज और प्रभारी अधीक्षक यमुनाधर चौबे ने सभी बच्चों को ईद का मुबारकबाद देते हुए शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने का सन्देश दिया।
Post Views: 41