Explore

Search

November 1, 2024 10:50 pm

एनटीपीसी सीपत में मतदाता जागरूकता एवं मतदाता पंजीयन शिविर का आयोजन

3 Views

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

एनटीपीसी सीपत में दिनांक 09 अप्रैल 2024 को मतदाता जागरूकता एवं मतदाता पंजीयन शिविर का आयोजन नगर परिसर के संस्कृति क्लब में किया गया।

यह विशेष शिविर कलेक्टर बिलासपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण के आदेश पर शत प्रतिशत मतदान अभियान के तहत किया गया। इस शिविर में नए एवं छूटे हुए मतदाताओं का पंजीयन किया गया जिससे कोई भी मतदाता अपने मत का प्रयोग करने से वंचित न रह जाए।

इस शिविर के माध्यम से लोगों को अपने मत का प्रयोग कर शत प्रतिशत मतदान अभियान को सफल बनाने जागरूक किया गया। शिविर का संचालन बीएलओ एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।

18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं ने बड़े उत्साह के साथ अपना नाम मतदाता सूची में पंजीयन करवाया। साथ ही छूटे हुए मतदाताओं ने भी अपना नाम जुड़वाया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."