Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 1:46 pm

लोकसभा आम निर्वाचन “स्वीप” योजना के अंतर्गत “मतदाता जागरूकता अभियान

67 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया, आज दिनांक 10.04.2024 को मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज भाटपार रानी में लोकसभा आम निर्वाचन “स्वीप” योजना के अंतर्गत “मतदाता जागरूकता अभियान -2024” के तहत प्राचार्य जी के निर्देशन में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने लोकसभा आम निर्वाचन -2024 में कैसे मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जाए, पर अपना पक्ष रखा।

प्राचार्य ने प्राध्यापकों, कर्मचारीयों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित कर शत- प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया, और कहा कि यदि हम स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र चाहते हैं तो हमें मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना होगा। इसमें युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अहम योगदान दे सकते हैं।

प्रोफेसर कमलेश नारायण मिश्र ने कहा कि लोकसभा का चुनाव एक राष्ट्रीय पर्व है और अपने सपनों को जमीन पर उतारने के लिए मतदाताओं को स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है, मतदाता इसके महत्व को समझकर खुद जागरूक हो और लोगों को जागरूक करें।

प्रोफेसर सुधीर शुक्ला ने संबोधित करते हुए मतदाता, मतदान और लोकतंत्र की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य जी ने छात्र-छात्राओं से (स्लोगन) नारा बोलवाया, और शत -प्रतिशत मतदान हेतु, शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ रणजीत सिंह ने किया।

कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार, डॉ महेंद्र मिश्रा, डॉ अभिमन्यू पांडेय, डॉ ज्ञान प्रकाश डॉ कीर्ति जयसवाल, डॉ श्रीनिवास मिश्रा, स्टेनो बाबू प्रवीण शाही, कार्यालय अध्यक्ष शिवप्रसाद आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Author:

Kamlesh Kumar Chaudhary