Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:01 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नवरात्रि के प्रथम दिवस पर छात्राओं द्वारा बनाई गई मनमोहक रंगोली

57 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

सलेमपुर(देवरिया)। नगर के जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नवरात्रि के प्रथम दिवस पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा बहुत ही मनमोहक रंगोली प्रस्तुत की गई।

विद्यालय के दसवीं कक्षा की छात्राएं श्रृष्टि बरनवाल, श्रृष्टि उपाध्याय, श्रद्धा यादव, आयुषी कुशवाहा, श्रृष्टि यादव, दिव्यश्री गोंड, दृष्टि जायसवाल, नाजिया परवीन, अपर्णा यादव, काव्या कुमारी ने अलग अलग थीम पर आकर्षक रंगोली बना कर सबका मन मोह लिया और अपने इस नए अंदाज में हिंदू नव वर्ष २०८१ को मनाया। रंगोली कार्यक्रम में अध्यापकिया निधि द्विवेदी एवं श्वेताराज के मार्गनिर्देशन की सभी लोगों ने सराहना की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करते हुए कहा कि भारत का नवनिर्माण इन्हीं बच्चों से होना है। यही बच्चे आगे चलकर राष्ट्र की बागडोर संभालेंगे जो हमेशा आगे बढ़कर एक नए अंदाज में कुछ करने की उत्सुकता रखते हैं। हमें गर्व है कि जी एम एकेडमी के ये छात्र छात्राएं हमारे विद्यालय का नाम रोशन करते हैं।

नवरात्रि के प्रथम दिवस और हिंदू नव वर्ष की शुभ कामना का संदेश देते हुए श्री द्विवेदी ने अपनी बधाइयां सभी अध्यापक अध्यापिकाओं, छात्र छात्राओं एवं उपस्थित सभी अभिभावकों को दी।

 

इस मौके पर पी एच मिश्र, सुधीर पांडेय, राकेश मिश्र, अमूल्य, पुरंजय, आलोक तिवारी, पंकज, शिवांगी आदि उपस्थित थे। सभी ने मनमोहक रंगोलियों की खूब प्रशंसा की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़