Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

झोंपड़ी में असलहा फैक्ट्री… 8-10 हजार रुपए में बेचते थे तमंचा….

41 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

हरदोई। लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रयासरत है, इसके लिए अवैध शस्त्रों पर विशेष नजर है। रविवार शाम शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी व सर्विलांस टीम ने कसरावां स्थित बाग में एक झोपड़ी में चल रही असलहा फैक्ट्री पकड़ी।

टीम ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में असलहे व बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस लाइन सभागार में एसपी केशव चंद गोस्वामी ने राजफाश कर आरोपियों को जेल भिजवा दिया।

यह है पूरा मामला

एसपी ने बताया कि शहर कोतवाली व एसओजी और सर्विलांस टीम को रविवार शाम सूचना मिली कि ग्राम कसरावां जाने वाले मार्ग पर एक बाग में अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित हो रही है, जिस पर टीम ने बाग में छापा मारा। घेराबंदी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। 

पूछताछ में दोनों ने अपने नाम पता टड़ियावां के ग्राम मोहकमपुरवा का जगदीश गुलरीपुरवा का शिशुपाल बताया। 

उनकी निशानदेही से झोपड़ी में रखे 10 तमंचे व दो कारतूस व दो खोखा और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए। 

आरोपियों ने बताया कि वह तमंचे बनाकर सात से आठ हजार रुपये में बिक्री कर देते थे। रुपयों को बराबर में बांट कर जीवन यापन करते थे। आरोपियों ने अभी जिन लोगों को तमंचे उपलब्ध कराए हैं, टीमें इसकी जांच कर रही हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़