इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, के बनकटा थाना क्षेत्र के पकड़ी नरहिया गांव में रविवार को सुबह हुई दर्दनाक हादसे में ननिहाल आया 4 साल का एक मासूम की चलकर मौत हो गई। हादसा झोपड़ी के ऊपर से गुजरे बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से हुआ इसमें चार रिहायसी झोपड़ियां और उनके रखा सामान भी जलकर राख हो गया।
बनकटा थाना क्षेत्र के पकड़ी नरहिया हरिजन बस्ती मे दूधनाथ प्रसाद का टिन सेट और झोपड़ी का घर है।
रविवार की सुबह दूधनाथ प्रसाद गेहूं की फसल काटने चले गए घर पर मौजूद उनकी बेटियां रसोई गैस से भोजन बना रही थी। परिजनो का कहना है कि उसी समय झोपड़ी के ऊपर से गुजरी बिजली के तार में हुई शॉर्ट सर्किट के चलते झोपड़ी में आग लगा गई लड़कियां अभी कुछ समझ पाती कि आग इतना विकराल हो गया कि पूरे झोपड़ी को चपेट में ले लिया।
इस हादसे में ननिहाल आया दूधनाथ का नाती रोशन प्रसाद 4 वर्ष सन ऑफ राजेश प्रसाद निवासी तरवारा जिला सिवान बिहार की जलकर मौत हो गई। वह झोपड़ी में ही वह रह गया आग लगेे से चिख पुकार मच गई। ग्रामीणों कके अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका दूधनाथ के भाई जीवित प्रसाद का दो झोपड़ि मिलाकर कुल चार रियासी झोपड़ियां जल कर राख हो गई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."