Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 1:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कौन करेगा काबू … . एक की बजाय मरीज के दोनों हाथों का आपरेशन कर दिया इस झोलाछाप डॉक्टर ने… . 

40 पाठकों ने अब तक पढा

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट

झोलाछाप डॉक्टर ने महिला के एक हाथ के बजाय दोनों हाथों का ऑपरेशन कर सभी को हैरान कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है।

मामला यूपी के जनपद बांदा में कमासिन कस्बे का है। कमासिन थाना क्षेत्र के ग्राम जगऊटोला की रहने वाली 30 वर्षीय महिला आरती पत्नी शिव विलास जिसके एक हाथ में फैक्चर था। इलाज कराने के लिए वह स्थानीय कस्बे में बिना रजिस्ट्रेशन व डिग्री के संचालित दांदो रोड स्थित श्री हरि क्लीनिक में सोमवार को सुबह 10 बजे पहुंची। उसके साथ में पति शिव विलास व जेठानी उर्मिला भी थी। डॉक्टर ने बाएं हाथ में फैक्चर होने की बात बताते हुए ऑपरेशन करने की सलाह दी। इसके एवज में 14000 रुपए जमा कर लिया।

महिला के दाहिने हाथ का भी कर डाला ऑपरेशन

इसके बाद रात को करीब 11.30 बजे आरती को बाएं हाथ के ऑपरेशन करने के लिए डॉक्टर क्लीनिक के अंदर ले गया। डॉक्टर ने बाएं हाथ के ऑपरेशन के अलावा रुपए के लालच में महिला के दाहिने हाथ का ऑपरेशन भी कर दिया और इसके एवरेज में 22000 रुपए की मांग कर डाली। पति शिव विलास ने 4000 रुपए और जमा कर दिए।

मरीज को धमकी देने का आरोप

इसी बीच उसकी पत्नी आरती कमरे से बाहर आई और रोते हुए दाहिना हाथ दिखाते हुए बताया कि डॉक्टर ने जबरन दाहिने हाथ का भी ऑपरेशन कर दिया है। इस बात पर डॉक्टर और महिला के पति के बीच विवाद होने लगा। डॉक्टर ने कहा कि जब तक पूरा पैसा नहीं दोगे,तब तक मैं मरीज को यहां से नहीं ले जाने दूंगा।

मंगलवार को शिव विलास कमासिन थाने पहुंचा और पूरी कहानी पुलिस को बताई। पुलिस तत्काल श्रीहरि क्लिनिक पहुंची और वहां इलाज कर रहे आरोपी डॉक्टर राधेश्याम शुक्ला पुत्र उदित नारायण शुक्ला निवासी ग्राम नरौली थाना किशनपुर जिला फतेहपुर को हिरासत में ले लिया।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना कमासिन ऋषि देव सिंह ने बताया कि इस मामले में पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़