Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 3:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सबसे बड़ी मुठभेड़, 13 नकली ढेर, 10 शव बरामद, मुठभेड़ अभी जारी है, जवानों ने कस ली है कमर

25 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

बस्तर। छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी नक्सली मुठभेड़ बीजापुर में चल रही है। 

पिछले 11 घंटे से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। वहीं अब तक 13 नक्सली मारे गए हैं। जिनमें 10 शव बरामद कर लिया गया है। यह पूरा मामला गंगालूर थाना क्षेत्र की है।

साथ ही AK-47, LMG जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी मिले हैं। फिलहाल इलाके में सर्चिंग और रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। वहीं मारे गए नक्सलियों (Breaking) की संख्या बढ़ सकती है।

बस्तर आईजी सुंदराराज ने बताया कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि नक्सली लीडर पापा राव बीजापुर के सेंड्रा इलाके में मौजूद है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान उनका सामना नक्सलियों की बड़ी टीम से हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग (Naxal) होने लगी। फायरिंग का मुहंतोड़ जवाब देते हुए जवानों ने नक्सलियों को खदेड़ दिया।

Bijapur encounter: सर्च ऑपरेशन में डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा बस्तर फाइटर्स, बस्तरिया बटालियन और सीएएफ के जवानों की संयुक्त टीम भी शामिल थी। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। साथ ही नक्सलियों के शवों को बीजापुर मुख्यालय लाने की तैयारी की जा रही है। सबसे अच्छी बात यह रही कि इस मुठभेड़ में जवानों की तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ है।

अब भी जंगल में मौजूद हैं नक्सली

जानकारी के अनुसार मुठभेड़ सुबह से जारी है। करीब 45 से 50 मिनट तक फायरिंग चली है। फायरिंग का जवाब देते हुए जवानों ने दोपहर तक 4 नक्सलियों को ढेर किया था। वहीं अब खबर मिल रही है कि 13 और नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है।

Naxal Encounter: नक्सल अभियान में साल की सबसे बड़ी सफलता

छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में शांतिपूर्ण मतदान के लिए लोकसभा क्षेत्र के सभी नक्सल प्रभावित इलाकों में जवानों को तैनात किया गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि भीषण गर्मी के मौसम में भी (Chhattisgarh naxalims and Maoism) लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसके चलते आज साल की सबसे बड़ी सफलता मिली है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़