Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 4:33 am

गुरु जी के पैर न छूने की इतनी कष्टदायक सजा… . शिक्षक की शैतानी ने सबको किया हैरान

81 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

गोरखपुर: गोरखपुर के एक गांव में छठवीं कक्षा के एक छात्र को गुरुजी का चरण स्पर्श न करना, इस कदर भारी पड़ गया कि उनकी पिटाई से छात्र के आंख की झिल्ली फट गई। 

छात्र के परिजनों का आरोप है कि गुरु जी ने छात्र की पिटाई करने के साथ ही उसे जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपमानित भी किया है।

मामला उरूवा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव के रहने वाले अकलजीत के बेटे मनीष कुमार का है जो गांव के कंपोजिट विद्यालय में छठवीं का छात्र है।

परिजनों का आरोप है कि 27 मार्च को इंटरवल के दौरान स्कूल के हेड मास्टर और गणित के शिक्षक रमाशंकर पांडेय क्लास लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मनीष को चरण छूकर प्रणाम करने के लिए बोला, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।

आंख की झिल्ली का पर्दा खराब

इस बात से नाराज शिक्षक ने छात्र को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जमकर पीट दिया और उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे उसकी एक आंख की झिल्ली का पर्दा खराब हो गया है, उसकी पीठ सहित सर में चोट भी आई है। तीन दिन बाद पीड़ित के पिता ने तहरीर देकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हेड मास्टर ने कहा- झूठे आरोप

वहीं इस मामले में आरोपी हेड मास्टर रमाशंकर पांडेय का कहना है कि उस दिन दो छात्रों के बीच मारपीट हो रही थी। जब मैंने देखा तो दोनों को अपने पास बुलाया और डांटते हुए समझा बूझाकर वापस भेज दिया, आरोप इसलिए भी बुनियाद है कि अगले ही दिन छात्र परीक्षा देने स्कूल आया था।

हालांकि मामला 27 तारीख का है और न जाने क्यों 3 दिन बाद किसी के कहने पर मेरे खिलाफ गलत आरोप लगाया जा रहा है। 

वहीं मामले को लेकर एसपी साउथ जितेंद्र कुमार का कहना है कि, छात्र के परिवार की तरफ से 31 तारीख को तहरीर मिली है, जिसमें शिक्षक पर आरोप लगाए गए हैं। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है। दोषी पाये जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."