Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

…या अल्लाह हाजी इरफान सोलंकी को रिहाई अता फरमा… ऐसी दुआ मांगने वाले मौलाना के साथ ये क्या हो गया ❓वीडियो ?

41 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

यूपी के कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी कानूनी शिकंजा कसता रहा है। कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी की रिहाई के लिए तरावीह की नमाज के दौरान दुआ की गई थी। जिसमें मौलाना ने दुआ पढ़ते हुए कहा था कि ‘या अल्लाह नाजायज मुकदमों पर रहमों करम कर, या अल्लाह हाजी इरफान सोलंकी को रिहाई अता फरमा। इरफान के लिए हजारों लोगों ने हाथ उठाकर दुआ की थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस ने संज्ञान में लिया है।

सपा विधायक इरफान सोलंकी पर विवादित प्लाट पर बनी झोपड़ी में आग लगाने, फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करने, बांग्लादेशी नागरिक को प्रमाण पत्र देने, रंगदारी मांगने, मोरंग कारोबारी की 400 गज जमीन पर कब्जा करने, पुलिस से अभद्रता करने, आचार सहिंता का उल्लंघन करने समेत गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई थी। पिछले एक साल में इरफान सोलंकी पर 7 मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही इरफान पर मुकदमों संख्या बढ़कर 17 हो गई है।

मौलाना की दुआ पढाते वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

इरफान के लिए पढ़ी गई थी दुआ

ज्वाईंट सीपी हरिश्चंदर के मुताबिक एक वीडियो के माध्यम से एक प्रकरण संज्ञान में आया है। हलीम कॉलेज में तरावीह की नमाज चल रही थी। तरावीह के नमाज के दौरान लास्ट में पर्चियों के माध्यम से दुआ पढवाई जाती है। वहां पर जो मौलाना होते हैं, वो दुआ पढ़ते हैं। सपा विधायक इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल में बंद हैं। इनके लिए भी एक दुआ पढी़ गई थी। इसे संज्ञान में लिया गया है।

नोटिस जारी कर की जाएगी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति के द्वारा दुआ पढ़ी गई है। जिस जिले से आए थे, वहां की पुलिस से भी संपर्क किया गया है। उनको नोटिस जारी करके कार्रवाई की जाएगी। हमारी पुलिस फोर्स प्रतिदिन पैरामिलेट्री फोर्स के साथ रूटमार्च कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़