आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उप जिला निर्वाचन अधिकारी बांदा राजेश कुमार ने बताया है कि निर्वाचन आयोग, उ०प्र० लखनऊ द्वारा राजनैतिक दलों को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनसभा, रैली, रोड शो, लाउडस्पीकर, प्रचार वाहन आदि की अनुमति दिये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी कार्यालय में सिंगल विन्डो केन्द्र स्थापित किये जाने के निर्देश दिये गये है. जिससे राजनैतिक दलों को जनसभा, रैली, रोड शो, लाउडस्पीकर, प्रचार वाहनों की अनुमति प्राप्त करनें में कोई असुविधा न हों।
उपरोक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी , बाँदा द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कार्यालय में अपर जिलाधिकारी वि०रा० बाँदा के आशुलिपिक कक्ष में सिंगल विन्डो केन्द्र स्थापित किया गया है।
समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि वह सुविधा पोर्टल के माध्यम से किसी भी जनसेवा केन्द्र से आवेदन कर उपरोक्त अनुमति अपर जिलाधिकारी वि०/रा०बाँदा के आशुलिपिक कक्ष में स्थापित सिंगल विन्डो केन्द्र से प्राप्त कर सकते है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."