इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर स्थित धुसवा चौराहा, पकहाँघाट पुलिस चेकपोस्ट, तरकुलवा में देवरिया-कुशीनगर सीमा पर स्थापित चेकपोस्ट सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया।
डीएम ने कहा कि अंतरराज्यीय एवं अंतर्जनपदीय सीमा पर विशेष चौकसी की जा रही है। निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप आगामी चुनाव को शुचितापूर्ण, सकुशल और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए विशेष एहतियात बरती जा रही है।
जिलाधिकारी आज अपराह्न सर्वप्रथम पथरदेवा स्थित नरेंद्र देव बालिका विद्या मंदिर पहुंचे। उक्त मतदान केंद्र पर 5 बूथ बनाये गए हैं।
डीएम ने मतदान केंद्र को वोटर फ्रेंडली बनाने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी एक जून को जनपद में मतदान होगा। उस समय गर्मी का मौसम होगा। ऐसे में मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं के लिए अनिवार्य रूप से पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने रैंप, शौचालय तथा विद्युत व्यवस्था के संबन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने रामपुर अवस्थी-मठिया सीमा तथा धुसवाँ चौराहा स्थित अंतरराज्यीय सीमा का निरीक्षण किया और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना अंतर्गत पकहाघाट चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक संदिग्ध वाहन की अनिवार्य रूप से तलाशी ली जाए यह सुनिश्चित किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता को प्रभावित करने वाली सामग्रियों का आवागमन न हो सके।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय नीलामी टोला का निरीक्षण किया। उक्त मतदान केंद्र पर तीन बूथ बनाए गए हैं।
उन्होंने मतदाताओं की सुविधाओं की दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने स्थानीय युवाओं से संवाद कायम कर उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मताधिकार लोकतंत्र का बहुमूल्य उपहार है, इसका प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर है। चुनाव के दौरान मतदाताओं को डराने धमकाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। संवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज कुर्मी पट्टी तथा राजेश्वरी देवी राम सुभग सिंह महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया।
उक्त केंद्र पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान एसडीएम विपिन द्विवेदी, एएसडीएम अवधेश निगम, सीओ संजय कुमार रेड्डी, तहसीलदार केके मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."