Explore

Search
Close this search box.

Search

5 February 2025 10:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चुपचाप बहन जी…. आखिर क्यों इस लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों की उलझन में है बसपा ❓

59 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

लखनऊ की दोनों लोकसभा सीटों पर चुनावी माहौल गरमा रहा है। हालांकि, अब तक बहुजन समाज पार्टी अब तक अपनी रणनीति को साफ नहीं किया है। बसपा एक दौर में प्रत्याशियों का ऐलान प्रभारी के तौर पर साल भर पहले कर देती थी। किसी विषम परिस्थितियों में ही प्रत्याशी बदले जाते थे, लेकिन पिछले कुछ चुनावों से पार्टी के बदले तरीके से कार्यकर्ता उलझन में हैं। विशेषकर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद भी पार्टी ने लखनऊ और मोहनलालगंज सीट पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। ऐसे में कार्यकर्ता चाहकर भी प्रचार शुरू नहीं कर पा रहे हैं। 

लखनऊ में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। भाजपा और सपा ने लखनऊ और मोहनलालगंज से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

I.N.D.I.A. गठबंधन के तहत कांग्रेस प्रत्याशी नहीं देगी। ऐसे में अब बसपा के प्रत्याशी पर सबकी नजर है। हालांकि, पार्टी की महानगर और जिला इकाई ने कार्यकर्ताओं को प्रचार के निर्देश दे दिए हैं। 

पिछले एक माह में बसपा की जिला इकाई ने पदाधिकारियों के साथ सेक्टर स्तरीय कैडर कैंप समेत कई बैठकें की हैं। इसके अलावा गांव चले अभियान के तहत बीकेटी, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, जानकीपुरम, सरोजनीनगर समेत कई गांवों में जनता के साथ संवाद भी शुरू हो गया है। हालांकि हर बार प्रत्याशी के नाम को लेकर सवाल उठ रहा है। जिला और मंडल इकाई के पदाधिकारियों के पास भी प्रत्याशी से जुड़े सवालों के जवाब नहीं हैं। हालांकि, पार्टी पदाधिकारियों का दावा है कि दो से तीन दिन में प्रत्याशी का ऐलान कर दिया जाएगा।

लखनऊ लोकसभा सीट पर पिछले चुनावों में बसपा की स्थिति:

साल प्रत्याशी परिणाम

2019 सपा से गठबंधन पार्टी प्रत्याशी नहीं

2014 नकुल दुबे तीसरा स्थान

2009 डॉ. अखिलेश दास गुप्ता तीसरा स्थान

2004 नासिर अली सिद्दीकी चौथा स्थान

1999 इजहारुल हक चौथा स्थान

जाटव- मुस्लिम कैंडिडेट की संभावना

जिला और मंडल पदाधिकारियों का कहना है कि पार्टी सुप्रीमो मायावती ही दोनों सीटों पर टिकट फाइनल करेंगे। फिलहाल तीन-तीन नाम भेजे गए हैं। लखनऊ सीट से मुस्लिम, ब्राह्मण और गुप्ता समाज से जुड़े नाम भेजे गए हैं। वहीं, मोहनलालगंज पर सपा और भाजपा के कैंडिडेट को देखते हुए जातीय समीकरणों साधने के लिए जाटव समाज के तीन नेताओं के नाम भेजे गए हैं। इनमें जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारियों के साथ ही एक लंबे समय से पार्टी के लिए काम करने वाले शख्स का नाम शामिल है। 

सूत्रों ने बताया कि लखनऊ सीट पर सबसे मजबूत दावेदारी मुस्लिम समाज से आने वाले पदाधिकारी की है, जो विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।

मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर पिछले चुनावों में बसपा की स्थिति:

साल प्रत्याशी परिणाम

2019 सीएल वर्मा दूसरा स्थान

2014 आरके चौधरी दूसरा स्थान

2009 जय प्रकाश दूसरा स्थान

2004 राधेलाल दूसरा स्थान

1999 सुरेश बहादुर तीसरा स्थान

मोहनलालगंज में बागी पर भी नजर

मोहनलालगंज सीट पर पशोपेश की स्थिति है। जिला पदाधिकारियों ने भले ही तीन नाम भेजे हैं, लेकिन भाजपा के एक बागी पर भी पार्टी की नजर है। हालांकि अभी तस्वीर कुछ स्पष्ट नहीं हो सकी है। सूत्रों के अनुसार सहमति बनने पर पार्टी के पदाधिकारियों की जगह बागी को ही टिकट दिया जा सकता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़