चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां बुधवार देर रात स्थानीय लोगों ने एक 40 साल के शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक ने कथित तौर पर पैसे की लेन-देन को लेकर अपने पड़ोसी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना चिरोरी रानी कात्यानी गांव की है। फिलहाल मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
डिबाई पुलिस ने 35 साल के नेम सिंह की हत्या करने के बाद विनोद को पीट-पीटकर जान से मारने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि विवाद शराब पीने के दौरान हुआ।
शराब पीते समय हुआ विवाद
घटना पर पुलिस उपाधीक्षक (डिबाई) राम करण ने कहा, “इस सिलसिले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। नेम सिंह ने विनोद से 10,000 रुपये लिए थे और जब वे शराब पी रहे थे तो इस रकम को लेकर विवाद हो गया।
इसके बाद विनोद ने देशी पिस्तौल से नेम सिंह पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर सिंह के परिवार के सदस्य और ग्रामीण कमरे में पहुंचे और विनोद को पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने आगे कहा कि दोनों को गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दो मौतों के बाद हमने शांति बनाए रखने के लिए गांव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा, भीड़ हत्या की घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."