Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राष्ट्रीय सेवा योजना की सप्त दिवस की विशेष शिविर का समापन समारोह

44 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

भाटपार रानी, देवरिया | साहित्यकार, शिक्षाविद् एवम मालवीय शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ पवन कुमार राय ने कहा है कि युवा राष्ट्र का भविष्य है। उनमें राष्ट्र की दशा एवं दिशा बदलने की अद्भूत क्षमता होती है। शिविर के माध्यम से आप लोगों ने जो शिक्षा अर्जित की है एवं प्रेरणा ली है, उन्हें अपने जीवन में न भूले और उनका सदुपयोग करें।

उक्त बातें डॉ राय ने सोमवार को कस्बे के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के तत्वाधान में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना की सप्त दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कही | उन्होंने कहा कि मानव मन में अन्तर्निहित अहं को विसर्जित करने का सर्वोत्तम माध्यम है सेवा और राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का एक कुशल मंच है। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं का चौमुखी विकास होता है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सबको आनंदित किया। वक्ताओं ने स्वयंसेवकों से शिविर में सीखी गई बातों को जीवन में उतारने का आह्वान किया।

कार्यक्रम अधिकारी रणजीत कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों द्वारा पर्यावरण सुरक्षा, जल संरक्षण, यातायात, बेटी-बचाओ, नशा मुक्ति, शिक्षा महत्वपूर्ण साधन समेत ,वायु प्रदूषण विषयों पर सात दिनों तक चलाए जा रहे कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया।

समारोह में प्रोफेसर कमलेश नारायण मिश्रा, प्रोफेसर मनोज कुमार,प्रोफेसर सुधीर शुक्ला,प्रोफेसर अवतार वर्मा ,पूर्व प्राचार्य डॉ राकेश कुमार , डॉ मनीष नाथ त्रिपाठी, डॉ आमिर लाल, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ अंशुमान सिंह, डॉ शक्ति सिंह, डॉ श्याम चतुर्वेदी, डॉ अवध बिहारी लाल , डॉ अमित ,डॉ मोहिनी सिंह, डॉ सुशील कुमार पांडे ,डॉ श्रीनिवास मिश्र ,डॉ अवनीत सिंह , डॉ मनोज कुमार ,डॉ महेंद्र कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार पाठक ,डॉ ज्ञान प्रकाश, डॉ अभिमन्यु पांडे, डॉ कनक लता ,डॉ अरुण मद्धेशिया ,डॉ धर्मजीत मिश्रा डॉ ए .ओझा डॉ कमलेश कुमार, डॉ अजय सिंह, डॉ शिव शंकर प्रजापति, डॉ जय सिंह यादव ,डॉ अमन तिवारी, डॉ कीर्ति जायसवाल ,डॉ राधा ,डॉ सुदीप रंजन, डॉ रवि सिंह डॉ प्रवीण प्रजापति ,डॉ सौरभ पाल, शिव प्रसाद, राजेशधर द्विवेदी ,प्रवीन शाही, शिव प्रताप सिंह सहित समस्त कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़