Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 11:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘नेहरू जी कह गए इंदिरा से ऐसा पोता आएगा, कैंपेनिंग करेगा कांग्रेस की भाजपा को जितवाएगा’, खबर गुदगुदाएगी और सिखाएगी भी

29 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

लोकसभा के चुनावी रण को लेकर सभी सियासी पार्टियां फुल प्रूफ तैयारी में जुटी हैं। चाहे केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी हो या फिर कांग्रेस दोनों ने ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है। यही नहीं बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही ओर से प्रचार अभियान भी तेज कर दिया गया है। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच अलग-अलग मुद्दों को लेकर जुबानी जंग भी तेज है। इसी कड़ी में एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए करारा अटैक किया। उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का नाम लेते हुए अपनी बात रखी।

कांग्रेस गंभीर ही नहीं है- बोले गौरव भाटिया

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने टीवी चैनल आजतक पर डिबेट के दौरान कहा कि ‘नेहरू जी कह गए इंदिरा से ऐसा पोता आएगा, कैंपेनिंग करेगा कांग्रेस की भाजपा को जितवाएगा।’ 

कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने आगे कहा कि ये गंभीर ही नहीं हैं। अंधेरा ही अंधेरा है यही कांग्रेस का हाल है। कांग्रेस-भाजपा में फर्क क्या है इस पर भी उन्होंने रिएक्ट किया। 

बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि हमारे यहां जब इलेक्शन कमिटी की बैठक हुई सुबह 4 बजे तक मंथन हुआ, बातचीत हुई। उसके बाद हमने तय किया कि कोई प्रत्याशी होगा। 

कांग्रेस पार्टी में बैठक हुई वहां एक बड़ा स्क्रीन लगाया गया और बताया गया कि राहुल गांधी आएंगे और वर्चुअली ज्वाइन करेंगे। रात से बैठक शुरू हुई सुबह हो गई राहुल गांधी नहीं आए और फिर वो बैठक खत्म हो गई।

रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस का सवाल तो बीजेपी का पलटवार

गौरव भाटिया ने इस दौरान कांग्रेस की ओर से लगाए बेरोजगारी, महंगाई समेत कई मुद्दों पर खुलकर जवाब दिया। बीजेपी नेता ने कहा कि रोजगार के मुद्दे पर बताता हूं 2019 के चुनाव में कांग्रेस की ओर से कहा गया अब होगा न्याय। भारत में बेरोजगारी है। ये बात अलग है कि राहुल गांधी बेरोजगार हो गए हैं, वो अलग बात है। रोजगार पर हम बताते हैं कि 44 करोड़ हमने मुद्रा योजना में रोजगार के अवसर पैदा किए लोन देकर। ईपीएफओ में 15 से 16 करोड़ नए अकाउंट खुले, इसका मतलब है नई नौकरी लगी है। हालांकि, बीजेपी प्रवक्ता के बयान पर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्रालयों में रिक्त पदों का मुद्दा उठाया।

कांग्रेस प्रवक्ता ने इन पंक्तियों से पीएम को घेरा

इसी टीवी डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने ‘पीएम मोदी का परिवार’ वाले प्वाइंट को उठाया और चंद पंक्तियों के जरिए अपनी बात को आगे बढ़ाया। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा-

‘खून का घूंट पिया हूं, अंदर से लहूलुहान हूं, जार-जार हूं.. मैं प्रधानमंत्री मोदी का परिवार हूं।

महंगाई की आग में झुलसा हुआ, बेरोजगारी के भंवर में उलझा हुआ…

बलात्कारियों को सत्ता की सरपरस्ती से शर्मसार हूं, मैं नरेंद्र मोदी का परिवार हूं।

अग्निवीर की विवशता का व्याख्यान हूं, मणिपुर की नग्न दास्तान हूं, जीप से कुचला हुआ किसान हूं

लीक पेपर का इम्तहान हूं, सड़कों पर पीटा गया पहलवान हूं, हां जी मैं मोदी जी का परिवार हूं।’

अभय दुबे ने इन लाइनों के जरिए आगे कहा कि यही तो प्रधानमंत्री मोदी के परिवार की पूरी परिभाषा है। वहीं जब कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा गया कि जनता उन्हें वोट क्यों नहीं देती तो इस पर अभय दुबे ने कहा कि ‘स्याह रात नहीं लेती नाम ढलने का, यही तो वक्त है सूरज तेरे निकलने का।’ 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी सत्ता के लिए नहीं बल्कि भारत जोड़ने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़