Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ईडी की रेड में विधायक इरफान सोलंकी का खुला भेद तो पुलिस की लापरवाही भी आई सामने

60 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

सपा विधायक इरफान सोलंकी के यहां पड़े ईडी के छापे के दौरान पुलिस का खेल भी सामने आया है। पुलिस को सन 2022 में गैंगस्टर एक्ट के तहत इरफान की तीन गाड़ियों को सीज करने के आदेश मिले थे।

जिसमें से पुलिस सिर्फ एक ही गाड़ी सीज कर पाई थी। दो गाड़ियां पेपरों में तो सीज हुईं मगर थाने नहीं पहुंचीं। दोनों गाड़ियों का इस्तेमाल विधायक इरफान सोलंकी का परिवार कर रहा है। 

गुरुवार को ईडी के छापे के दौरान इनमें से एक कार विधायक के घर के बाहर खड़ी मिली। वहीं दूसरी गाड़ी को शुक्रवार को पुलिस ने खोजा। इस लापरवाही की जांच डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने एसीपी कैंट को सौंपी है। विधायक की दोनों गाड़ियों को सीज कर दिया गया।

दरअसल, सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके करीबियों के खिलाफ जाजमऊ थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा हुआ था। पुलिस ने धारा 14(1) के तहत 2022 में विधायक व उनके करीबियों की लगभग 100 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। इस दौरान इरफान की तीन कारें भी जब्तीकरण की सूची में शामिल हुईं। यह कार्रवाई तत्कालीन एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार और गैंगस्टर मामले के विवेचक तत्कालीन फीलखाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह की टीम को करनी थी। टीम ने विधायक की एक टाटा सफारी कार तो सीज कर थाने में खड़ा करा लिया था। मगर ग्रांड आई 10 और एक काले रंग की क्रेटा कार नम्बर यूपी 78 एफएच 0013 को पुलिस ने कागजों में ही सीज कर दिया। पुलिस के अनुसार इन कारों का इस्तेमाल इरफान का परिवार ही कर रहा था।

महराजगंज आने जाने में हो रहा था गाड़ी का इस्तेमाल सूत्रों के मुताबिक विधायक का परिवार क्रेटा गाड़ी का इस्तेमाल कर रहा था। उन्होंने गाड़ी को महराजगंज में रखा हुआ था। जब इरफान वहां से पेशी के लिए कानपुर आते थे तो परिवार के लोग इसी गाड़ी से पीछे चलते थे। वापसी में कार महराजगंज चली जाती थी। इधर, गाड़ी कुछ समय पूर्व कानपुर आई और घर पर खड़ी करा दी गई। छापे के दौरान गाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि आई 10 गाड़ी इरफान के किसी रिश्तेदार के पास थी। डीसीपी ने बताया कि दोनों कारों को एसीपी कोतवाली के नेतृत्व में जाजमऊ थाने में खड़ा कराया गया है ।

‘ईडी बताए 26 लाख की रिकवरी कहां से हुई’

विधायक इरफान सोलंकी के यहां गुरुवार को ईडी की छापेमारी पर उनके वकील एडवोकेट शिवाकांत दीक्षित ने सवाल खड़े किए हैं। वकील ने वीडियो वायरल कर दावा किया कि इरफान और उनके परिजनों के यहां से एक पैसे की नकदी बरामद नहीं हुई है। कहा कि ईडी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि 26 लाख रुपये की रिकवरी किसके यहां से की गई है। एडवोकेट ने कहा कि ईडी ने एक्स पर एक पोस्ट की है जिसमें बताया कि है कि गुरुवार को विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाइयों और सहयोगियों व मुंबई स्थित उनकी ससुराल में सर्च की गई है, जिसमें 26 लाख रुपये बरामद हुए हैं।

एडवोकेट ने कहा कि उनके पास ईडी का दिया पंचनामा है। जिसमें उन वस्तुओं का उल्लेख है जिन्हें सीज किया गया है। इसमें कहीं पर भी नकदी का उल्लेख नहीं है। एडवोकेट ने कहा कि विधायक के भाई रिजवान सोलंकी और उनके चाचा कामरान सोलंकी के घर से ईडी ने कोई दस्तावेज, इलेक्ट्रोनिक उपकरण या अन्य आपत्तिजनक वस्तु सीज नहीं की है। यह एक तरह से उन्हें क्लीनचिट देने जैसा है। वहीं विधायक इरफान सोलंकी के भाई अरशद, फरहान और इमरान के यहां से ईडी तीन मोबाइल फोन और विधायक इरफान सोलंकी के यहां से तीन मोबाइल फोन ले गई है। साथ ही कुछ रजिस्ट्रियां और दस्तावेज ले गई है। उन्होंने कहा ईडी को अपनी पोस्ट पर साफ करना चाहिए कि 26 लाख रुपये की नकदी उन्होंने किससे बरामद की है।

नकद लेन-देन वालों की अलग सूची तैयार हो रही

ईडी को 50 से ज्यादा नाम ऐसे मिले हैं, जिनसे बड़े पैमाने पर इरफान सोलंकी का नकद में लेनदेन होता था। सूत्रों के मुताबिक ट्रांजेक्शन की डिटेल पूरी होने के साथ ही इन लोगों को भी ईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है। ईडी की टीम ने विधायक के यहां से 50 करोड़ की सम्पत्तियों के दस्तावेज, चार मोबाइल फोन जब्त किए थे। इरफान के घर की कीमत करीब 10 करोड़ आंकी गई है।

क्या बोले पुलिस कमिश्नर 

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कहा कि हमारी तरफ से सम्पत्ति को सीज करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। यह न्यायिक प्रक्रिया है क्योंकि मामला कोर्ट में चल रहा है। इस कारण कोर्ट को भी इसकी जानकारी दी गई है। सीबीसीआईडी ऑफिस शिफ्ट होगा। उनका मुख्यालय उनके लिए नए दफ्तर का स्थान तय करेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़