Explore

Search
Close this search box.

Search

1 April 2025 12:05 pm

बारिश से खराब हुए फसल की क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

65 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामजी गिरि के नेतृत्व में बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर अतिवृष्टि व ओला वृष्टि से किसानों के नुकसान हुए फ़सल की क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्रक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय को सौंपा ।

इस दौरान रामजी गिरि ने कहा कि प्रदेश सरकार ने घोषणा किया था कि 24 घण्टे के अंदर बारिश व ओला वृष्टि से किसानों के नुकसान हुए फसल की क्षतिपूर्ति का आकलन कर उनको मुआवजा राशि दिला दिया जाएगा।लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें यह राशि उपलब्ध नहीं कराया गया। किसानों को मुआवजा राशि तुरंत उपलब्ध कराया जाए। यह सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।उनके फसल का उचित समर्थन मूल्य भी नही दे रही हैं।कांग्रेस ही किसानों की सबसे बड़ी हितैषी पार्टी है।

ज्ञापन सौंपने वालों में आनन्द देव गिरि, चुन्नु,समीर पाण्डेय, दीनदयाल यादव, आलोक त्रिपाठी राजन,सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, संदीप पांडेय, नीलेश त्रिपाठी, कमलेश मिश्र, टुन्नू,धर्मेन्द्र पांडेय, आनंददेश्वर सिंह, गोपाल द्विवेदी, मनोज मणि त्रिपाठी, राशिद अंसारी, प्रमोद मल्ल, अब्दुल जब्बार, रामप्रवेश सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."