Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दुल्हा दुल्हन साथ जीने मरने की खा रहे थे कसम कि अचानक लोग इधर उधर भागने लगे और मची चीख पुकार, मामला दिल दहला देगा

35 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बीच शादी के कार्यक्रम में मातम पसर गया। शादी का खुशियों भरा माहौल एक दम से दहशत में तब्दील हो गया। 

दूल्हा-दुल्हन की शादी में मंत्रों के बीच ही चीख पुकार मच गई। बाराती इधर-उधर भागते नजर आए। दरअसल मामला बहराइच के थाना क्षेत्र रूपईडीहा का है, जहां पर मकनपुर गांव निवासी राम निवास आर्या ने अपने बेटे की शादी रामनगर निवासी जयचंद्र आर्या की बेटी से तय की थी। 

बीती रात जब बारात बैंड बाजे और बरातियों के साथ रामनगर पहुंची और शादी की रस्म शुरू की गई की तभी खाना खाने के दौरान खाने को लेकर किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद जमकर लाठी-डंडे चले, खूब हंगामा हुआ। 

इसी मारपीट में बल्दीराम पुरवा थाना राम गांव के रहने वाले सोनू आर्या, जो की बारात की तरफ से गया था उसकी मौत हो गई। वहीं 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए। 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

इस घटना में नामजद तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामले की जानकारी पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों का बयान दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की जा रही है। खाने को लेकर रामनगर गांव निवासी गुड्डू वर्मा से झगड़ा होने के बाद गुड्डू डब्लू और मोटरू ने लाठी-डंडे के साथ-साथ लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया था। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़