Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 5:07 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भाजपा अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन की बनी रणनीति ; पांच हजार दलित सम्मेलन में जाएंगे आगरा

62 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला पदाधिकारियों की बैठक औरा चौरी भाजपा कार्यालय पर हुयी।जिसमें आगामी 7 मार्च को आगरा में होने वाले अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन में भाग लेने की तैयारियों पर चर्चा किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि पूर्व विधायक,प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा बेचनराम ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार ने मोदी और योगी के नेतृत्व में दलित समाज के भले के लिये बहुत काम किया है।

सरकार के जनधन, आयुष्मान, आवास, मुफ्तराशन जैसी योजनाओं का सबसे अधिक लाभ दलित समाज के लोगो को मिला है।बाबा साहब को भारत रत्न और उनसे जुड़े स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का काम भाजपा की सरकार ने किया।अब समय आ गया है कि हम सभी भाजपा को भी कुछ दे और फिर एक बार केंद्र में मोदी सरकार बनाये।इसी के संकल्प के लिये 7 मार्च को आगरा में दलित वर्ग महासम्मेलन का आयोजन किया गया है।

सम्मेलन के प्रभारी, भाजपा जिला महामंत्री रविन्द्र किशोर कौशल ने कहा कि इस सम्मेलन में जिले से पांच हजार दलित समाज के लोगो को ले जाने की तैयारी की जा रही है।इसके लिये सभी विधानसभाओ में बसे लगायी जायेंगी।यह महासम्मेलन फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजन सोनकर ने तथा संचालन महामंत्री डा.रामप्यारे ने किया।

बैठक में प्रमुख रूप से अतुल पासवान नन्हे, हरेन्द्र प्रसाद, आदित्य पासवान, पंकज पासवान, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, अशोक सोनकर, राम ईश्वर प्रसाद, अनिल प्रसाद, रामहरख पासवान समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़