Explore

Search
Close this search box.

Search

26 December 2024 8:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

… ई मोदी की गारंटी हई…अब आपको छोडकर कहीं नहीं जाउंगा… नितीश के इस भरोसे पर लोगों ने लगाए खूब ठहाके

34 पाठकों ने अब तक पढा

मोहन द्विवेदी की खास रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 साल बाद बिहार के औरंगाबाद पहुंचे। इस मौके पर पीए मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंच साझा किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम सबके बीच उपस्थित हैं। आज वह विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि आज बहुत खुशी हो रही है कि रेलवे, पथ निर्माण और नमामि गंगे योजना के योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण पीएम मोदी करने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार पर सौगातों की बरसात की। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध सूर्यमंदिर, उंगेश्वरी माता और देव कुंड के पवित्र भूमि के हम नमन करी थी। रउनी सबके प्रणाम करी थी। भगवान भास्कर के कृपा रउवा सब पर बनलल रहे। फिर पीएम मोदी ने कहा कि साथियों औरंगाबाद की ये धरती अनेक स्वतंत्रता सेनानियों की है। बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह जी जैसे महापुरषों की जन्मभूमि है। आज उसी औरंगाबाद की भूमि पर बिहार के विकास अध्याय लिखा जा रहा है।

साढ़े 21 हजार करोड़ की सौगात

पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां करीब साढ़े 21 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है। इन परियोजनाओं में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई परियोजनाएं हैं। इनमें रेल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाएं हैं। इसमें आधुनिक बिहार की झलक भी है। आज यहां आमस-दरभंगा फोरलेन कॉरिडोर का शिलान्यास हुआ है। दानापुर-बिहटा फोरलेन एलिवेटेड और पटना रिंग रोड के शेरपुर से दिघवारा खंड का शिलान्यास हुआ है।

‘ई मोदी के गारंटी हुई’

नरेंद्र मोदी ने कहा कि यही एनडीए की पहचान है। हम काम की शुरुआत करते हैं। काम को पूरा भी करते हैं और हमीं उसे जनता-जनार्दन को समर्पित भी करते हैं। ये मोदी की गारंटी है। ई मोदी के गारंटी हुई। आज भी भोजपुर जिले में आरा बाइपास रेल लाइन की नींव भी रखी गई है। बिहार को 12 परियोजनाओं को सौगात मिली है। मुझे पता है कि बिहार के लोग खासकर औरंगाबाद के मेरे भाई बहन, बनारस-कोलकाता एक्सप्रेसवे का इंजतार कर रहे हैं। इस एक्सप्रेसवे से यूपी भी केवल कुछ घंटों की दूरी पर रहेगा और कुछ घंटे में कोलकाता भी पहुंच जाएंगे। यही एनडीए के काम करने का तरीका है।

रामलला और सीता का भी जिक्र

बिहार में विकास की ये गंगा जो बहने जा रही है। इसके लिए आप बिहारवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। अभी कुछ दिन पहले ही बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर जी को देश ने भारत रत्न सम्मान दिया है। ये सम्मान पूरे बिहार का सम्मान है। कुछ दिन पहले अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई है। अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं तो सबसे ज्यादा खुशी माता सीता की धरती पर ही मनाई जाएगी।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बिहार जिस आनंद में डूबा, रामलला को जो उपहार भेजे, वो मैं साझा करने आया हूं। अब बिहार भी डबल इंजन की राह पकड़ ली है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़