ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
अमरोहा : राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सांसद दानिश अली के विरुद्ध कुछ लोगों ने लापता होने के पोस्टर दिखाए थे। परंतु अब नौगावां सादात में उनके लापता होने के पोस्टर चस्पा किए गए हैं।
देर रात चस्पा किए गए पोस्टर
गुरुवार सुबह जब नौगावां सादात कस्बा के लोग घरों से बाहर निकले तो बाजार में दुकानों के बाहर व दीवारों पर पोस्टर लगे हुए थे। यह पोस्टर सांसद दानिश अली को लेकर थे। शरारती तत्वों ने कस्बे में बुध बाजार चौराहा, हुसैनी चौक व बाजार में कई स्थान पर यह पोस्टर रात में चस्पा कर दिए। जिन पर लापता अमरोहा सांसद लिखा है। साथ ही उनके फोटो के साथ यह भी लिखा है कि सांसद को ढूंढने वाले को इनाम मिलेगा।
दिन निकलते ही यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गए। लोग इन्हें लेकर तरह-तरह की चर्चा करते रहे। इस बारे में सांसद दानिश अली का कहना है कि यह विरोधी लोग हैं तथा छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। यह लोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। वह लगातार क्षेत्र में बने हुए हैं तथा जनता की बीच हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."