आनंद शर्मा की रिपोर्ट
सूबे की भजनलाल सरकार लाख कोशिशें कर रही है कि धर्मपरिवर्तन की फैक्ट्रियों पर कार्रवाई कर उन्हे दफन किया जाएं। लेकिन धर्मपरिवर्तन की यह फैक्ट्रियां लगातार जारी है।
आज भी एक ऐसी फैक्ट्री पुलिस के हाथ लगी है जहां किराए के मकान में रहने वाली दो लड़कियों और एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल अलवर शहर में कोतवाली थाना इलाके के एक मोहल्ले में किराए पर रहने वाली दो हिंदू लड़कियों से दोस्ती कर धर्मपरिवर्तन के लिये प्रेरित करने का मामला सामने आया है।
पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद दो लड़कियों व एक युवक सहित तीन जनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
धर्मपरिवर्तन के इस मामले में 27 फरवरी 2024 को दो लड़कियों ने अलवर शहर कोतवाली में एक शिकायत दी कि उनकी दो रूममेट काजल उर्फ बबीता और सकीना मेव उन दोनों पर धर्म परिवर्तन करने दबाव डालती है।
उनके एक दोस्त वसीम से दोस्ती करने के लिए बोलती हैं। शिकायत में पीड़ित लड़कियों ने बताया कि आरोपी युवक उनके कॉलेज तक पीछा करता था।
जब कॉलेज से वापस आते थे तो पीछा करता और तंगकर परेशान करता था। शादी करने के लिए दबाव बना रहा था और बार-बार फोन कर परेशान करता था।
इस मामले में पुलिस ने 27 तारीख को धारा 151 में पाबंद कराया था। उसके बाद जब यह मामले की गंभीरता से जांच की गई तो इस मामले में धर्म परिवर्तन से जुड़ा मामला सामने आया और आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप गई है।
उधर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार दोनों लड़कियों ने शिकायत की थी कि यह दोनों रूममेट उन पर प्रेशर बनाती हैं और जबरन धर्म परिवर्तन की बात करती है।
वसीम पुत्र रशीद से शादी कर लो और अपना धर्म परिवर्तन कर लो। पुलिस द्वारा आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट इनकी दोस्ती और सर्किल के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
पीड़ित लड़कियों का कहना है कि उनके मकान में ही रहने वाली आरोपी दोनों लड़कियां उन्हें परेशान करती थी और अक्सर धर्म परिवर्तन की बात करती थी।
वसीम से दोस्ती की बात करती थी, हमने परेशान होकर यहां से मकान भी बदल लिया और उसके बावजूद भी वह लड़का हमको परेशान करने लगा और हमारे नए किराए के मकान पर जाकर झगड़ा भी हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में बताया गया है कि यह धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन भी देते थे, पुलिस ने धारा 354,384,153-A,295 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."