आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी में सपा और कांग्रेस ने गठबंधन किया है। गठबंधन के तहत अखिलेश यादव की पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा भी हो चुका है लेकिन अब AIMIM की तरफ से ऐसी घोषणा कर दी गई है जो इस गठबंधन की नींद उड़ा सकती है।
दरअसल AIMIM के नेता सैय्यद असीम वकार ने कहा है कि उनकी पार्टी यूपी की कई सीटों पर प्रत्याशी उतारने पर विचार करने जा रही है।
असीम वकार के अपने बयान में जिन सीटों का जिक्र किया, उन सभी सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं चुनाव प्रभावित करते हैं।
असीम वकार ने कहा कि इंडिया गठबंधन के द्वारा जिस तरह लगातार AIMIM के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी साहब के लिए नफरत दिखाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि हमारी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ तीन राउंड की बातचीत हो चुकी है। हम मुरादाबाद, फिरोजाबाद, संभल, बदायूं, अमरोहा, मेरठ और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का विचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इनके अलावा भी मजलिस कई अन्य सीटों पर भी प्रत्याशी उतार सकती है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."