Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर छात्र छात्राओं ने दी बेहतरीन प्रस्तुतियां

43 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। भाटपार रानी तहसील क्षेत्र ग्राम सभा में जोगउर में एन,सी, अकैडमी स्कूल में 2024 एनुअल फंक्शन का किया गया आयोजन इस आयोजन में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का नित्य प्रस्तुत किया गया।

एन,सी, अकैडमी स्कूल में एनुअल फंक्शन के मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी और स्पेशल गेस्ट रहे एस,डी,एम, भाटपार रानी हरिशंकर लाल श्रीवास्तव।

यह स्कूल जो एन,सी अकैडमी जोगउर भाटपार रानी में चल रहा है यह एक आदर्श विद्यालय के रूप में क्षेत्र में कृतमान हो रहा है। यहां बच्चों का स्वर्गीम विकास पर ध्यान दिया जाता है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=BApwEcZ00Ds[/embedyt]

इस विद्यालय की खासियत है योग्य अध्यापक द्वारा गुणवत्ता युक्त शिक्षक दिया जाता है शहर से दूर जहां एक तरफ अधिक फीस लिया जाता है। वही इस विद्यालय में कम फीस में शिक्षा देने का कार्य किया जाता है। शहरी हालात से दूर बच्चो के लिए एक विशेष व्यवस्था दी जाती है हर साल बच्चों को फीस देकर नामांकन कराया जाता है। हमारे यहां नामांकन फ्री में होता है हमारे यहां के बच्चे देश के हर क्षेत्र में प्रवेश करके इस विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं बच्चों को स्वर्गीम विकास ही हमारा उपदेश है।

इस विद्यालय से अभी तक कई बच्चों ने नवोदय, विद्यालय में प्रवेश कर विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन किया है इस विद्यालय का स्टाफ सूची में प्रबंधक शशि भूषण चतुर्वेदी, प्रधानाध्यापक शेषनाथ चतुर्वेदी, गौरी शंकर दुबे ,दिग्विजय प्रसाद, प्रतीक श्रीवास्तव ,विपिन भारती ,राहुल गुप्ता, अनिल आर्य ,निशि गुप्ता ,अंशु सिंह, नाजिया खातून ,अल्पना दुबे ,सपना दुबे ,इत्यादि अनुभवी टीचरों से लैस यह विद्यालय इस भाटपार रानीक्षेत्र के जोगउर गांव में स्थापित चल रहा है

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़