Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

ठगी के ऐसे भोले भाले अंदाज कि कोई भी आ जाए झांसे में… खबर पढकर आप भी सावधान हो जाएं

37 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

लखनऊ: लखनऊ (Lucknow Crime) के जानकीपुरम में साइबर जालसाजों ने एनएसजी कमांडो बनकर किराए का मकान लेने का झांसा देकर एक मकान मालिक को 1.38 लाख रुपये की चपत लगा दी। इसके अलावा बुजुर्ग को लॉकर देने के नाम पर बैंककर्मी बनकर 84 हजार रुपये ऐंठ लिए। ठगे जाने की जानकारी होने पर दोनों पीड़ितों ने संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज करवाई है। साइबर क्राइम सेल में भी मामले की शिकायत की गई है।

जानकीपुरम निवासी संजीव ने घर के ग्राउंड फ्लोर को किराए पर देने के लिए एक ई-कॉमर्स साइट पर विज्ञापन दिया था। सोमवार को पीड़ित के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को एनएसजी कमांडो बताकर ग्राउंड फ्लोर किराए पर लेने की बात की। उसके बाद अडवांस किराया देने का झांसा देकर वॉट्सऐप पर लिंक भेजकर खाते से 1.38 लाख रुपये निकाल लिए।

वहीं, इंदिरानगर के सेक्टर-16 निवासी अवध विहारी मिश्र के मोबाइल पर जालसाज ने बैंककर्मी बनकर कॉल किया। उसने लॉकर देने का झांसा देकर एक लिंक भेजकर उसके पेज पर डिटेल भरवा ली। कुछ देर बाद उनके खाते से दो बार में 84,449 रुपये निकाल लिए। पीड़ितों ने जानकीपुरम और गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।

क्रेडिट का फेक मेसेज भेजकर 50 हजार ठगे

गोसाईंगंज के अमेठी कस्बा निवसी रौनकजहां के मोबाइल पर एक शख्स ने रिश्तेदार बनकर कॉल किया। बताया कि उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। वह उनके खाते में 50 हजार रुपये भेज रहा है। वह उसे गूगल-पे कर दें। उसके बाद उसने 30 और 20 हजार रुपये के दो फेक क्रेडिट मेसेज उनके मोबाइल पर भेजे। 

क्रेडिट का मेसेज देखने के बाद उन्हें भरोसा हो गया और उन्होंने अपने खाते से 50 हजार रुपये उसे गूगल-पे कर दिया। बाद में क्रेडिट का मेसेज देखा तो वह फर्जी था। उनके अकाउंट में सिर्फ टेस्ट मेसेज के एक रुपये आए थे।

पार्सल के नाम पर ठगे 99,600 रुपये

कैंट के लाला लाजपत राय मार्ग के पास रहने वाले विशाल जैन का पार्सल आना था। तय समय पर नहीं आया तो उन्होंने गूगल सर्च इंजन से पार्सल लाने वाली कंपनी को कॉल किया। कॉल एक शख्स ने उठाया और कहा कि वह लखनऊ के अधिकारियों से बात करवा रहा है। 

दूसरे शख्स ने पीड़ित को कॉल किया और बताया कि पता स्पष्ट न होने से पार्सल वापस हो गया है। उसमें पिन कोड नहीं लिखा था। लिहाजा सरचार्ज जमा करना होगा। सरचार्ज जमा करने के नाम पर उन्होंने अपनी यूपीआई आईडी व कोड लिखकर भेज दिया। कुछ देर बाद उनके खाते से 99,600 रुपये निकल गए। 

उधर, विभूतिखंड थाने में विक्रांतखंड निवासी संजय कुमार मिश्र ने साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि उनके खाते से 49,978 रुपये निकाल लिए है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़